ललितपुर में 74वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

देश के वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को किया नमन

बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर दी प्रस्तुतिया

पुलिस जवानों ने दिखाया शौर्य

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शासन के निर्देशानुसार जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस पूरी भव्यता एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर संविधान के संकल्प का स्मरण किया गया।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह ने प्रातःकाल घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त उन्होंने कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान एवं उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संविधान में उल्लखित संकल्प का स्मरण कराया तथा भारत की एकता, अखण्डता, समरसता व विकास पर न्यौछावर रहने की शपथ दिलायी। कलेक्ट्रेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, साथ ही संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया गया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कार व मिष्ठान भेंट किया।


जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जो भी कार्य करें, वह जनता के कल्याण के लिए समर्पित हो। जनपद के विकास के लिए हमें बहुत कार्य करना है, इसमें सभी लोग अपना-अपना प्रयास करें, जब सबके प्रयास मिल जायेंगे तो एक बड़ा प्रयास हमारे सामने आयेगा। इन प्रयासों के कारण ललितपुर अब विश्व पटल पर आ गया है, दुनिया के लोग ललितपुर जनपद को जानने लगे हैं। उन्होंने कहा सभी लोग पूरे मनोयोग से कार्य करें, इससे जनपद के विकास को मजबूती मिलेगी। आज हमने जो शपथ ली है उसे पूरे मन से आत्मसात करें। देश में समृद्धि और सुख लाने के लिए प्रयास करते रहें। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अतिथिगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों को भारत की एकता, अखण्डता, समरसता व विकास पर न्यौछावर रहने की शपथ दिलायी।
इसके उपरांत पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड, पुलिस बैंड/वाहन रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 श्री मनोहर लाल पंथ एवं मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। उन्होंने शान्ति, सौहार्द एवं समृद्धि के प्रतीक रगंबिरंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़ते हुए पुलिस वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में 08 टोलियों, मोटरसाईकिल दस्ता, अग्निशमन दस्ता, शक्ति मोबाइल टीम, वज्र वाहन, एसओजी, यूपी 112 के साथ होमगार्ड व एनसीसी कैडिड्स ने प्रतिभाग किया।
मा0 राज्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोज में उपस्थित सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को भारतीय गणराज्य की स्थापना हुई थी। हमारा संविधान हमें देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने की प्रेरणा देता है। हमें सभी संकल्प लें कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे, हम अपने महापुरुषों का आदर करेंगे, सुखी भविष्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण बनायेंगे।
कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामी गंगे लवकुश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर मो0 अवेश सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129