ललितपुर में उत्तर प्रदेश दिवस के समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरी छटा

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

असमंजस बाबू की आत्मकथा पर आधारित एकांकी नाटक ने दिया जागरुकता का संदेश

कवियों ने कविताओं के माध्यम से दिया देशभक्ति का संदेश

सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को मिल प्रमाण पत्र

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में को उत्तर प्रदेश दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा जी की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही उन्होंने विभागों द्वारा लगायी गई स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया, तत्पश्चात बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में श्रीमंत लोकसागर सोसायटी के कलाकरों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, साथ ही संजीब बाबरा के द्वारा ओशो की कहानियों पर आधारित ‘‘असमंजस बाबू की आत्मकथा’’ पर एकांकी नाटक के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण, सामाजिक समानता, देश के विकास सहित अन्य मुद्दों के प्रति जनसमुदाय को जागरुक किया। कार्यक्रम में जीजीआईसी की छात्राओं ने माँ तुझे सलाम, नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा झांसी वाली रानी, आरम्भ है प्रचण्ड, भारत ये रहना चाहिए गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। स्कूली बच्चों द्वारा मेरे देश की धरती गीत पर मनमोहक नृत्य किया गया। इसके अलावा येपीएस थनवारा की छात्रा द्वारा शिव ताण्डव, यूपीएस पनारी की छात्रा द्वारा देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा इण्टरमीडिएट की टॉपटेन छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बानई नदी पुनर्जीवन कार्य हेतु ग्राम प्रधान अनौरा सरोज राजा, बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान से वासुदेव, तकनीकी सहायक अरविन्द्र झां एवं रोजगार सेवक रामउजागर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 03, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 02 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इसी क्रम में कवि सम्मेलन में जनपद के विख्यात कवियों के द्वारा श्रोताओं को विभिन्न रसों से ओतप्रोत कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में अनिल कुमार पाण्डेय, एडीएम एफआर गुलशन कुमार, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, बीएसए रामप्रवेश, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत, रोजगार सहायता अधिकारी आकांक्षा यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129