ललितपुर में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप बनेगा बल्कड्रग पार्क

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट


बल्कड्रग पार्क की स्थापना से क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा

जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे


बल्कड्रग पार्क के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को मिलेगा काम

ललितपुर में 2000 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा बल्कड्रग पार्क : सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री

शासन की टीम द्वारा सैदपुर क्षेत्र में चिन्हित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज दिनांक 28.01.2023 (शनिवार) को  अवनीश कुमार अवस्थी, सलाहकार, मा० मुत्रमन्त्री जी, डॉ० जी०एन० सिंह सलाहकार (खाद्य सुरक्षा), मा० मुत्रमन्त्री जी, श्री गिरीश कुमार शाक्य, प्रतिनिधि, UPSIDA (आगरा से), डॉ0 लाल कृष्ण, CEO Vishakha Pharmacity ltp. (+1),  सुमित गोयल, फार्मा उद्योगपति, हेमेंद्र, (नोयडा से) Asst-Director, directorate of Environment,  मुकेश पालीवाल, सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्रीमती देवयानी दुबे, अमित गोयल, साला एक्सपोर्ट्स लिमिटेड गाजियाबाद, मनेज तोमर ने सैदपुर, ललितपुर में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क का संयुक्त भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, उप जिलाधिकारी मड़ावरा संजय कुमार पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
मा0 मुख्यमंत्री जी के सलाहकार ने बताया कि आज हम मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार फार्मा पार्क का निरीक्षण करने आये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि जनपद में बल्कड्रग पार्क बने, बल्कड्रग पार्क की स्थापना से क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा, जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही बल्कड्रग पार्क के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को भरपूर काम मिलेगा। शासन की टीम द्वारा सैदपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली, मुख्य रुप से बिजली एवं पानी की उपलब्धता के बारे में पूछा गया।
स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र कार्यालय सैदपुर में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रत्येक विभाग से उसके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली, इस सम्बंध में उपस्थित विद्युत, सिंचाई, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण, प्रदूषण, कृषि विभाग, मिट्टी की गुणवत्ता/प्रकृति, जल भराव की स्थिति, जमीन की उपलब्धता, सड़क, रेलवे एवं एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिस पर सम्बंधित विभागों द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया।
निरीक्षण के दौरान एवं समीक्षा बैठक में शासन से आये उच्चाधिकारियों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है, बल्कड्रग पार्क के निर्माण में सभी विभाग अपनी-अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सम्बंध में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों द्वारा सलाहकार महोदय से भेंट कर बल्कड्रग पार्क की स्थापना के लिए आभार प्रकट किया गया। साथ ही इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा किसी भी प्रकार से आपत्ति नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विद्युत, सिंचाई के अधीक्षण अभियंता, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एसके पाण्डेय, तहसीलदार, अधीक्षक राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र कार्यालय सैदपुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129