ललितपुर में एक मैसेज भेज कर एचडीएफसी के बचत खाते के क्रेडिट कार्ड नंबर से उड़ाए करीब साढ़े चार लाख

पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर बैंक कर्मियों सहित तथाकथित दुकानदार पर मामला दर्ज

सूचना देने के बाद भी बैंक कर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला नजाई बाजार निवासी मनोज कुमार जैन पुत्र निहालचंद जैन ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि उसकी इलाइट चौराहे पर महावीर मार्बल होम्स के नाम से दुकान है और दुकान के पास ही एचडीएफसी बैंक में बचत खाता संचालित है। उसने अपनी बचत खाता पर एक क्रेडिट कार्ड जारी कराया था, जिसका वह अपना जरूरत पड़ने पर उपयोग करता है जिसमें उसका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी है। गत 1 जनवरी 2023 को जब मध्य प्रदेश के जनपद बेतूल अपने निजी काम से गया हुआ था, तभी उसके मोबाइल पर करीब 3:00 बजे एचडीएफसी बैंक नाम से एसएमएस आया,  जिसमें बैंक ने उससे कुछ डिटेल मांगी थी। बैंक के निर्देशानुसार उसने अपनी क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल मेसिज में भर दी । जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड लिमिट में से बारी-बारी 99000, 13596898000 97000 कुल धनराशि 4,299,968 पर हाथ साफ कर लिया गया। उसके मोबाइल पर जब मैसेज आया तो उक्त धनराशि राज शिवम ट्रेडिंग कंपनी मुजफ्फरनगर के नाम से दर्शाया गया। जिसके बाद उसने कस्टमर केयर नंबर पर सारी जानकारी दी और 2 जनवरी को बैतूल के स्थानीय एचडीएफसी बैंक कि बैतूल शाखा को सूचना दी। जिसके बाद एचडीएफसी बैंक की ललितपुर शाखा ने लापरवाही बरतते हुए फंड ट्रांजैक्शन के लिए आवश्यक यूपीआर नंबर काफी बिलंब से दिनांक 4 जनवरी को दिए, जिससे नेशनल साइबर क्राइम सेल को सूचना विलंब से दी जा सकी। जिसके बाद उसने ललितपुर आकर स्थानीय कोतवाली में पूरे मामले की लिखित रूप से सूचना दी । सदर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित व्यापारी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर तथाकथित आरोपी राज शिवम ट्रेडिंग कंपनी मुजफ्फरनगर एवं एचडीएफसी बैंक के अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ 66डी आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129