‘कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने पीतांबरा इलेवन को हराकर जीता मुकाबला

कप्तान रवि राजा की तूफानी पारी से जय माई क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

‘रवि राजा ने खेली नाबाद 61 रन की पारी, 36 रन देकर झटके 3 विकेट

बार से अंकित नायक की रिपोर्ट

बार।भारतीय जनता पार्टी मंडल बार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में कस्बा बार में चल रहे बार प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को पहले मुकाबले में कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने पीतांबरा इलेवन को हराकर मुकाबला जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में जय माई क्रिकेट क्लब ने महामाई मैया रॉकस्टार को हराकर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में श्रम सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी के पुत्र चंद्रशेखर पंथ मौजूद रहे उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन करवाया। कामदगिरि क्रिकेट क्लब व पीतांबरा इलेवन के मध्य खेले गए मुकाबले में कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी पीतांबरा इलेवन की शुरुआत अच्छी नहीं रही कप्तान विक्की राजा 10 रन राजा व उप्पी राजा बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौट गए हालांकि धनंजय यादव इलाहाबाद 27 गेंदों में 43 रन व मोहम्मद एजाज इलाहाबाद 27 गेंदों में 51 रन की साझेदारी के चलते पीतांबरा इलेवन ने निर्धारित 14 ओवर में सात विकेट खोकर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कामदगिरि क्रिकेट क्लब को भी शुरुआती झटके लगे टीम के सलामी बल्लेबाज गौरव यादव ललितपुर 11 रन, मोंटू राजा एवनी 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके उपरांत टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अभि राजा एवनी 19 गेंदों में 35 रन, मुरली यादव तेरई फाटक 22 गेंदों में 38 रन व पवन राजा लड़वारी 13 गेंदों में नाबाद 37 रन की बल्लेबाजी के कारण कामदगिरि क्रिकेट क्लब ने 13.4 ओवर में 6 विकेट खोकर पीतांबरा इलेवन से 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पवन राजा लड़वारी को दिया गया, उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली। वहीं दूसरा मैच महामाई मैया रॉकस्टार व जय माई क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।इस रोमांचक मुकाबले में जय माई क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।बल्लेबाजी करने उतरे महमाई मैया क्रिकेट क्लब सौरभ दीक्षित 14 गेंदों में 18 रन, संस्कार यादव झांसी 15 गेंदों में 33 रन, राहुल कुशवाहा झांसी 14 गेंदों में 38 रन व बलवेंद्र सिंह 18 गेंदों में 22 रन की पारियों से महामाई मैया रॉकस्टार ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए। लक्ष्य को पार करने उतरी जय माई क्रिकेट क्लब की टीम महामाई मैया रॉकस्टार के गेंदबाज संस्कार यादव झांसी की गेंदबाजी के आगे लड़खड़ा गई। संस्कार यादव ने महामाई मैया रॉकस्टार को शुरुआती तीन झटके दिए। सलामी बल्लेबाज गुड्डू राजा 8 गेंदों में 20 रन, छोटू कुशवाहा 8 रन व नाती राजा को संस्कार यादव ने बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे टीम के कप्तान रवि राजा लड़वारी ने मोर्चा संभाला 244 के औसत से 7 छक्के और 3 चौकों की मदद से 25 गेंदों में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर रोमांचक मुकाबले में टीम को जीत दिला दी। जय माई क्रिकेट क्लब ने 3 गेंद शेष रहते 4 विकेट से मैच जीत लिया। रवि राजा को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया उन्होंने बल्ले से नाबाद 61 रन बनाए वहीं चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट भी झटके। टूर्नामेंट के आयोजक भाजपा मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया व गुड्डे राजा चौहान ने टूर्नामेंट में आए लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरपाल सिंह सिसोदिया, बीपीएल अध्यक्ष गुड्डे राजा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कल्याण सिंह लोधी,केपी राजा, रोहित गुप्ता, राहुल यादव, डॉ.राजेन्द्र कुशवाहा, पुष्पेंद्र जैन, कमलेश पुरोहित, हेमेंद्र परमार, सतेन्द्र परमार, सेवेन्द्र परमार,विजय बहादुर बुंदेला,राहुल राजा रजपुरा, रामकुमार रिछारिया,गौरव दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।टूर्नामेंट में अंपायर का कार्यभार बब्बू राजा व बृजेंद्र सिंह चौहान एवं स्कोरर रानू राजा चौहान व कमेंट्री राम लखन यादव व सिद्धार्थ राजा द्वारा की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129