यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का युवाओं को मिलेगा लाभ: सेवानिवृत्त कुलपति

यूपी में निवेशकों के आने के बाद युवाओं को नहीं करना होगा पलायन: विशेष सचिव चिकित्सा-स्वास्थ्य

श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय रोजगार उन्मुखीय कार्यक्रम

युवाओं को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की दी विस्तृत जानकारी

सेवानिवृत्त कुलपति, विशेष सचिव, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्रबंधक कमलेश चौधरी समेत जिला प्रशासन रहा मौजूद
हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट
ललितपुर। जिले के श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त कुलपति केन्द्रीय विश्विद्यालय झांसी डॉ अरविंद कुमार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी मंडल डॉ राजेश प्रकाश यादव, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को निवेश के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि निवेश कैसे करना है और निवेश से भविष्य में क्या लाभ हैं और युवा अपना भविष्य का निर्माण निवेश के माध्यम से कैसे कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। तत्पश्चात केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के सेवानिवृत्त कुलपति का प्रबंधक कमलेश चौधरी ने बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे एस बख्सी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का बीएसए रामप्रवेश व मुख्य विकास अधिकारी का परियोजना निदेशक अनिल कुमार, बीएसए का प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
इस दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी के सेवानिवृत्त कुलपति डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि यूपी में 10 से 12 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में युवाओं की सहभागिता को बढ़ाने के ल‍िए मुख्यमंत्री ने पूर्व अधिकारियों व शिक्षाविदों की 48 सदस्यीय टीम गठ‍ित की है। जो तीन से पांच फरवरी तक विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में युवाओं से संवाद कर रही है। इसी क्रम में  शुक्रवार को ललितपुर जनपद के श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार उन्मुखीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता से अवगत कराना एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किए जाने की योजनाओं की जानकारी युवाओं को देना है। उन्होंने सभी युवाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से अवगत कराया इसके साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं की मन की शंकाओं को दूर किया और सीएम योगी आदित्यनाथ के संदेश और उनके विजन को युवाओं तक पहुंचाया।
विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा धीरेंद्र सिंह सचान ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का युवाओं को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने और उन्हें इसे मेगा इवेंट से होने वाले बदलाव से अवगत कराने के लिए समिट से पूर्व अभिनवह पहल की है। सीएम योगी ने सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं व नीतियों से युवाओं को अवगत कराने के लिए 48 सदस्यीय टीम का गठन किया है।
विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में युवाओं से संवाद कर रहीं हैं। 48 सदस्यीय टीम टीम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 12, भारतीय पुलिस सेवा और वन सेवा के छह-छह छह अधिकारियों (सभी सेवानिवृत्त) के साथ 24 वरिष्ठ शिक्षाविदों को शामिल किया गया है। यह टीम तीन से पांच फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में युवाओं से संवाद कर रोजगार से जुड़ी उनकी जिज्ञासाओं का समाधान कर रहीं हैं, साथ ही युवाओं को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता से अवगत करा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर तक बढ़ाने के उद्देश्य से देश तथा विदेश से पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए आगामी 10-12 फरवरी को लखनऊ में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय समिट न केवल प्रदेश में औद्योगीकरण की संभावनाओं को जमीन पर उतारने वाली होगी, बल्कि प्रदेश के सामान्य नागरिक के जीवन स्तर को बेहतर करने, अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और रोजगार के लाखों नए अवसर सृजित करने वाली भी होगी। कहा, इस समिट का सबसे बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा। नौकरी और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन के लिए हमारे युवा अब विवश नहीं होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने संक्षेप में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जानकारी युवाओं को दी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न नीतियों के माध्यम से वृहद पूंजी निवेश आकर्षित किए जाने की योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी राजेश प्रकाश ने बताया कि 10 फरवरी को प्रधानमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। मुख्य समारोह से सभी जिलों को जोड़ा जाएगा। एक दिन- एक साथ प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश होगा। कार्यक्रम में स्थानीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के युवाओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संवाद को युवाओं के बीच साझा किया गया। इस संवाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 में जब हमने प्रदेश की जिम्मेदारी संभाली थी, तब प्रदेश की अर्थव्यवस्था की स्थिति दयनीय थी। हमने सभी पहलुओं का अध्ययन कर मिशन मोड में काम किया। कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर करने के प्रयास हुए। अगले ही वर्ष जब हमने इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किया तो 4.68 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इसके उपरांत तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से हम लगभग 4 लाख करोड़ तक के प्रस्तावों को जमीन पर उतार चुके हैं।
महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय उन्मुखी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय झांसी डॉ अरविंद कुमार, विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य धीरेंद्र सिंह सचान, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी मंडल डॉ राजेश प्रकाश यादव, श्री दीपचंद्र चौधरी ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंधक कमलेश चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा यादव, डिप्टी कमिश्नर इंडस्ट्री विमल दुबे, राजकीय महिला महाविद्यालय झांसी के प्राचार्य प्रो बी बी त्रिपाठी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य प्रो केशवदेव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर डॉ जे एस बख्शी, जिला सूचना अधिकारी ललितपुर सुरजीत सिंह, श्री दीपचंद चौधरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे एस तोमर, जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग प्रभारी अंशुल दुबे, एनसीसी से राकेश राजन, खुशबू सिद्दीकी, अतुल सोनी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार, डॉ नीरज सिंह, ब्रजेश पटेरिया, सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, महाविद्यालय स्टाफ और एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक व अनेक छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129