ललितपुर में जनपदवासियों को जनपद में ही मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ : डीएम

जनपद की 6 स्वास्थ्य इकाइयों में हैल्थ एटीएम का संचालन शुरू

महिला चिकित्सालय में सीजर ऑपरेशन सेवा बहाल, 08 सीजर ऑपरेशन सकुशल संपन्न

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज दिनांक 09.02.2023 को सामु०स्वा०केन्द्र तालबेहट में हैल्थ ए०टी०एम० की स्थापना की गई, इस अवसर पर जिलाधिकारी  आलोक सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० जेएस बक्शी एवं श्याम रिफेक्टरीज, ललितपुर के महाप्रबंधक श्री जे0के0 सिंह ने संयुक्त रूप से हैल्थ एटीएम का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रमों में हैल्थ ए०टी०एम० की स्थापना को सम्मिलित किया गया है इसी क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद ललितपुर की चार इकाईयों/सामु०स्वा०केन्द्रों क्रमश: महरौनी जखौरा, बिरधा, बार, सहित जिला पुरुष चिकित्सालय में हैल्थ ए०टी०एम० की स्थापना के उपरांत शुभारंभ किया जा चुका है तथा आज सामु०स्वा०केन्द्र तालबेहट में हैल्थ ए०टी०एम० की स्थापना जो कि श्याम रिफेक्टरीज, ललितपुर के महाप्रबंधक श्री जे०के०सिंह द्वारा कराई गयी है, का शुभारंभ किया जा रहा है।
*उन्होंने बताया कि जिला पुरुष चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा में मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा ने सांसद निधि से, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में खनिज विभाग द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में श्री जे०के०सिंह महाप्रबंधक श्याम रिफेक्टरीज द्वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखौरा में मा0 सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा ने विधायक निधि से तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बार में बजाज पावर प्लांट द्वारा (कुल 6) हैल्थ ए०टी०एम० मशीन की स्थापना की जा चुकी है।*
हैल्थ एण्टी०एम० मशीन से वजन ऊंचाई, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, एसपीओटू, ब्लड शुगर (एचवीएसी-3 माह का औसत), सीरम, कोलेस्ट्रोल सहित कार्ड के द्वारा मलेरिया, टाइफाइड कोविड-19, एचआईवी हैपेटाइटस बी सहित अन्य महत्वपूर्ण जाँचें निशुल्क की जा सकेंगी, हैल्थ ए०टी०एम० मशीन से शीघ्रता से लैब जाँचों को कराया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यह भी बताया कि जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर में ऑन कॉल व्यवस्था से सीजर ऑपरेशन सेवा शुरू हो गई है। अभी तक चिकित्सालय में डा० राजव जैन, जनरल सर्जन द्वारा 08 गर्भवती महिलाओं के सीजर ऑपरेशन किये जा चुके हैं तथा जच्चा-बच्चा पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।
उन्होंने बताया कि स्त्रीरोग विशेषज्ञ के स्थानान्तरण होने के बाद चिकित्सालय में सीजर ऑपरेशन की सेवायें बंद हो गयी थी, जिसके कारण से यहां पर आने वाली गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्त्रीरोग विशेषज्ञों को एन०एच०एम० के माध्यम से तैनात करने हेतु विज्ञप्ति जारी की गयी परन्तु विज्ञप्ति के सापेक्ष किसी भी स्त्रीरोग विशेषज्ञ के आवेदन प्राप्त नहीं हुये थे। इसके पश्चात मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, लखनऊ के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्थानीय स्तर पर 01 जनरल सर्जन डा० राजीव जैन एवं डा० सौम्या कस्तवार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ को ऑन कॉल व्यवस्था पर जिला महिला चिकित्सालय ललितपुर में सीजर ऑपरेशन करने हेतु मानदेय के आधार पर अनुबन्धित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीजर ऑपरेशन सेवा सुचारू होने एवं हैल्थ ए०टी०एम० मशीनो की स्थापना से जनपदवासियों को उपचार हेतु अन्य जनपदों में नहीं जाना पड़ेगा, उन्हे यहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा, उन्होंने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129