ललितपुर में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र बधू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दो बेटों की 30 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क

इसके पहले दो किस्तों में हो चुकी है करीब 31 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई संपत्ति कुर्क की कार्यावाही

मौके पर अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक पुत्र मटरु लाल उनकी पुत्रवधू पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जय श्री खटीक और उनके दोनों पुत्र राजकुमार खटीक और जितेंद्र खटीक की करीब 61 करोड की अचल संपत्ति को कुर्क किया जाना था। जिसके आदेश जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर की कार्यवाही के बाद किए थे। कुर्की की इस कार्यवाही में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम में सम्मिलित  रहीं। कुर्की की कार्यवाही को देखते हुए पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश खटीक के खेमे में दिन भर हलचल मची रही और समर्थकों का आने-जाने का तांता लगा रहा हालांकि इस समय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष भाजपा का समर्थन कर रहे हैं और भाजपाई खेमे में नजर आ रहे हैं हालांकि उनके भाजपाई होने की किसी ने स्वीकृति नहीं दी। क्योंकि वह पूर्व में सपा और बसपा में रह चुके हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा इसके पहले दो किस्तों में करीब 20 लाख और 10 लाख की अचल संपत्तियां कुर्क कर चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में जिला मजिस्ट्रेट के 3 फरवरी 2023 के आदेश भूमाफिया एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की जद में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश खटीक पुत्र मटरु लाल खटीक निवासी सुभाषपुरा और उनका पूरा परिवार है। थाना अध्यक्ष जाखलौन द्वारा प्रस्तुत की गई आख्या रिपोर्ट में जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया था कि रमेश खटीक उनकी बहू जय श्री खटीक एवम पुत्र जितेंद्र खटीक एवं राजकुमार खटीक आदि का एक संगठित गिरोह है जिसमें 8 सदस्य है और जिनका गैंग लीडर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश बताया गया है। रिपोर्ट में अवगत कराया गया था कि उक्त सभी परिवार के सदस्य एवं उसके सहयोगी गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में और अपने पद पर आसीन होकर कार्यकाल में उन्होंने गलत तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इनके खिलाफ 2/3 यूपी गिरोहबंद एवम समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के अंतर्गत अभियुक्त है जिस पर कार्यवाही की गई है। रमेश खटीक उनकी बहू एवं पुत्रों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामले भी पंजीकृत हैं। जिसके तहत पूरे परिवार की 61 करोड़ की संपत्ति जप्त करने के आदेश दिए गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सदर एसडीएम मुहम्मद आवेश सदर नायब तहसीलदार विनोद कुमार सीलिंग नायब ललित पांडेय, पाली नायब तहसीलदार कालू राम, तहसीलदार सदर श्याममणी त्रिपाठी, सीओ अभय नारायण के साथ 31 कांस्टेबल, महिला कांस्टेबल और करीब 15 एसआई की तीन टीमों ने गुरुबार को शहरी इलाके से सटे हुए 36 अलग अलग जगहों पर 31 करोड़ की अचल संपत्ति को कुर्क किया। तीनों किस्तों में अब तक जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी कुल 61 करोड़ की जब्त कर चुके है। बुधवार को करीब 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई थी और मंगलवार को करीब 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क हुई थी। कुर्क की गई सम्पतियों में मंगलबार को शहर के मेन रोड पर स्थित सुभाषपुरा का मकान, सरदारपुरा स्थित एक मकान महावीर पुरा स्थित एक खाली भूखंड एवं नदी पुरा स्थित मकान और भूखंडों को कुर्क कर सील किया गया था। जिसके बाद बुधवार को भी जिला प्रशासन की टीम में जुगपुरा स्थित करीब 11करोड़ की जमीन कुर्क की थी । इसके बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने करीब 30 करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क की जो शहरी क्षेत्र और हाइवे से सटे इलाके में मौजूद हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129