एक परिवार एक पहचान अभियान के तहत हर परिवार की होगी फैमिली आईडी

फैमिली आईडी से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में होगी आसानी

बेवसाइड पर करें रजिस्ट्रेान

हिमांशु सुडेले के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी गुलशन कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देाानुसार प्रदेश में अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई0डी0- “एक परिवार एक पहचान” योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.59 करोड़ परिवार एवं 14.92 करोड व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है। इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या है फैमिली आईडी है।ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नही है, उन्हें फैमिली आईडी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आईडी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है। जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वह भी स्वेच्छा से अपनी फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत परिवार को यथास्थिति कुछ इस प्रकार परिभाषित किया जायेगा, जैसे स्वयं पुरुष ‘स्त्री और उसकी पत्नी अथवा उसका पति (न्यायिक रूप से पृथक पति या पत्नी से भिन्न), स्वयं के माता-पिता, स्वयं पर आश्रित वयस्क/अवयस्क भाई-बहन, वयस्क भाई-बहन व उनके परिवार जो संयुक्त परिवार के रूप में रहते हो। अवयस्क संतान/संताने, आश्रित वयस्क संतान/संतानें (न्यायिक रूप से पृथक विवाहित पुत्री सहित), विवाहित अथवा अविवाहित वयस्क पुत्र एवं उसकी पत्नी एवं संतानें जो संयुक्त परिवार के रूप में साथ रहते हो। दत्तक पुत्र/पुत्री या अन्य कोई ऐसा वयस्क अवयस्क व्यक्ति जो परिवार के मुखिया/कमाऊ सदस्य पर आश्रित हो, जिसको परिवार के सदस्य के रूप में जोड़ना चाहे। यदि कोई आवेदक फैमिली आईडी बनाने के लिए स्वयं आवेदन करता है तो किसी भी प्रकार का यूजर चार्ज देय नहीं है तथा जन सेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन करने पर 30 रुपया यूजर चार्ज लिया जाएगा।
अनलाइन आवेदन प्रक्रिया-
1- प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण हेतु परिवार के सभी सदस्यों का आधार होना चाहिए।
2- परिवार के सभी सदस्यों का आधार मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए। जिससे कि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल ओ०टी०पी० द्वारा सत्यापन हो सके। यदि आधार से लिंक नम्बर बदल गया है तो आवेदक को अपना नवीन/सही मोबाइल नम्बर आधार से लिंक करते हुए अपडेट करना चाहिए।
3- प्रत्येक फैमिली आई०डी० पंजीकरण के समय परिवार के सभी सदस्यों का आधार संख्या के सापेक्ष ओ०टी०पी० आधारित म.ज्ञल्ब् होगा।
4- यदि परिवार का कोई सदस्य पूर्व में किसी अन्य परिवार से जुड़ा हुआ है, तो उसका पंजीकरण नहीं किया जा सकेगा।
5- आवेदक अपना पंजीकरण फैमिली आई०डी० पोर्टल पर दिये गये लिंक के माध्यम से करेगा।
6- आवेदक अपना नाम एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से मोबाइल ओ०टी०पी० तथा कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करेगा।
7- यदि परिवार के पास पूर्व में राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आई०डी०पोर्टल पर आधार नम्बर के साथ लोगिन करने पर यह मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदक दिये गये टैब पर क्लिक कर अपना फैमिली आई०डी० प्रिंट/डाउनलोड कर सकते हैं।
8- यदि परिवार के पास राशनकार्ड उपलब्ध नहीं है तो फैमिली आई०डी० पोर्टल पर आवेदक द्वारा मोबाइल नम्बर एवं आधार संख्या दर्ज करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आई०डी० उपलब्ध नहीं है। आवेदक द्वारा तदोपरान्त अपने परिवार का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा।
9- (क) पंजीकरण की प्रक्रिया में आवेदक द्वारा अपने परिवार के समस्त सदस्यों का नाम तथा आधार संख्या डालने पर उसके आधार लिंक मोबाइल पर ओ०टी०पी० प्राप्त होगा।
(ख) ओ०टी०पी० डालने के पश्चात् सदस्य का नाम, जन्म तिथि/वर्ष, लिंग व पिता/संरक्षक का नाम स्वतः प्रदर्शित होगा।
10- जारीकर्ता अधिकारी के द्वारा संबंधित जांच अधिकारी को स्थलीय जाँच हेतु आवेदन अनलाइन प्रेषित किया जायेगा। जाँच अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र का भौतिक स्थलीय सत्यापन कर आख्या जारीकर्ता अधिकारी को अनलाइन प्रेषित की जायेगी।
11- पोर्टल द्वारा अंतिम रूप से फैमिली आई०डी० निर्मित होने एवं निरस्त होने की सूचना एस०एम०एस० के माध्यम से पंजीत मोबाइल नम्बर पर स्वतः प्राप्त हो जाएगी।
12- परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा फैमिली आई०डी० के पंजीकरण की अद्यतन स्थिति/प्रगति को ज्तंबा ।चचसपबंजपवद ैजंजने‘‘ लिंक पर जाकर आवेदन संख्या डालकर प्राप्त किया जा सकता है।
13-फैमिली आई०डी० हेतु आवेदन जारीकर्ता अधिकारी द्वारा स्वीत होने की दशा में आवेदक को एस0एम0एस0 के माध्यम से फैमिली आई०डी० संख्या प्रेषित की जायेगी। आवेदक द्वारा पोर्टल से भी अपनी फैमिली आई०डी० संख्या जांच की जा सकती है एवं इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129