‘राजकीय मॉडल महाविद्यालय पुलवारा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ समापन

खेलकूद प्रतियोगिता में चैंपियन बने अभिषेक व निकिता

बार से अंकित नायक की रिपोर्ट

बार। विकासखंड के ग्राम पुलवारा में स्थित राजकीय मॉडल महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बुधवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में अभिषेक यादव व निकिता चैंपियन रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद तालबेहट क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि सुदर्शन डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि विद्यालयों में हो रहे इस तरह के आयोजनों से ही आज की युवा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरों में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह यादव ने कहा कि व्यक्ति के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ ही खेल भी आवश्यक है।
क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार सूरौठिया ने कहा कि आज का युग युवाओं का है हमारे युवा कॉमनवेल्थ से लेकर ओलंपिक में पदक जीतकर देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
समापन समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह बुंदेला, बलवीर,आकिब खान, मनोज, अरविंद पंथ, सुनील, ग्याप्रसाद, दिनेश आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनीता अहिरवार ने किया।

‘आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम’

100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम सत्येंद्र, द्वितीय अभिषेक, तृतीय राहुल एवं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय भावना व तृतीय स्थान पर नीतू रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम रितिक द्वितीय राहुल, तृतीय सत्येंद्र और बालिका वर्ग में प्रथम भावना, द्वितीय निकिता व तृतीय स्थान पर सपना रहीं। जैवलिन थ्रो बालक वर्ग में प्रथम अभिषेक यादव, द्वितीय अर्जुन, तृतीय वीरेंद्र पाल एवं बालिका वर्ग में प्रथम निकिता, द्वितीय सोनम व तृतीय स्थान पर रिंकी रहीं। ट्रिपल कूद बालक वर्ग में प्रथम आकाश, द्वितीय अमित, तृतीय अंकेश एवं बालिका वर्ग में प्रथम भावना, द्वितीय सोनम व तृतीय स्थान पर भारती रहीं।कबड्डी प्रतियोगिता में टीम ए ने टीम बी को हराकर जीत दर्ज की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129