ललितपुर में सीएचसी बिरधा में सांसद अनुराग शर्मा ने फीता काटकर हैल्थ एटीएम का किया शुभारंभ

 शुभारंभ के मौके पर मौजूद सांसद

जनपद अब तक कुल 6 हैल्थ ए०टी०एम० हुए उपलब्ध

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। सी०एच०सी० बिरघा में क्षेत्रीय सासंद अनुराग शर्मा ने शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को ओर बेहतर करने के साथ-साथ डिजिटल करने के उद्देश्य से सामु०स्वा०केन्द्र बिरधा को उपलब्ध कराये गये हैल्थ ए०टी०एम० का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे, सहकारी कॉपरेटिव बैक के अध्यक्ष हरीराम निरंजन एव अन्य भाजपा पदाधिकारी के साथ-साथ अनिल पाण्डेय मुख्य विकास अधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डा० जे०एस० बक्शी, डा० मानवेन्द्र, डा० फहद, डा० मनमोहन, डा० अनिल कुमार, डा० नीरज पाराशर, डा० निशिकान्त एवं समस्त सी०एच०सी० स्टाफ उपस्थित रहा।
उक्त का संचालन प्रदीप टोटे जी द्वारा किया गया।
हैल्थ ए०टी०एम० के फीता काटकर शुभारम्भ करने के मौके पर सांसद द्वारा अपने में सम्बोधन में कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीन है, इसी के तहत हैल्थ ए०टी०एम० को शहरी एवं ग्रामीण जनमानस के लिये कम समय में एक ही प्लेटॉफार्म पर निःशुल्क समस्त आवश्यक जांचों की उपलब्धता उपरान्त चिकित्सीय परामर्श दिये जाने के उद्देश्य से अत्यन्त उपयोगी है। साथ ही इसके उपयोग से एक स्वस्थ समाज की संकल्पना साकार हो सकेगी। चिकित्सको को मरीज की स्थिति की आवश्यकतानुसार जांच कराये जाने की सलाह दी गयी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा, कि हैल्थ ए०टी०एम० के जरिये शरीर की स्क्रीनिंग होगी, इसमें रक्तचाप, शुगर, बजन, लम्बाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, पल्स रेट ई०सी०जी० ई-संजीवनी द्वारा ऑन लाइन मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा दी जायेगी। साथ ही ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल की जांच भी होगी। इसके जरिये डेंगू, मलेरिया, चिकिनगुनिया, यूरिन टेस्ट, गर्भावस्था जांच, टाइफाइड, एच०आई०वी०, टीएलसी, डीएलसी आदि जांचें भी हो सकेगी। जनपद अब तक कुल 6 हैल्थ ए०टी०एम० उपलब्ध कराये गये है। जिला पुरुष चिकित्सालय एवं सी०एच०सी० बिरधा में सांसद द्वारा, सी०एच०सी० जखौरा में सदर विधायक द्वारा सी०एच०सी० तालबेहट में श्याम रिफ्रेक्टरीज के मालिक जे0के0 सिंह द्वारा, सी०एच०सी० बार में बजाज पॉवर प्लान्ट द्वारा, सी०एच०सी० महरौनी में खनन विभाग द्वारा, स्थापित किये जा चुके है। सी०एच०सी० मडावरा में उक्त मशीन उपलब्ध होने पर जल्द ही स्थापित करा दिया जायेगा । डा० छत्रपाल सिंह अधीक्षक द्वारा कहा गया कि 25 मिनट के अन्दर उक्त जांचें की जा सकेगी। साथ ही टेली कन्सलटेशन के द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक से रोगी को परामर्श दिया जा सकेगा। उक्त मशीन का संचालन हेतु डा० मानवेन्द्र सिंह चि०अ०, प्रदीप फार्मा०, आभा पाण्डेय एल०टी० को नियुक्त किया गया है । अन्त में अधीक्षक द्वारा आगंतुक महानुभाव एवं समस्त जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129