गदयाना में वार्षिक विमानोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न

गदयानामें जैन समाज के श्रावक श्रीजी का विमानोत्सव निकालते हुए
पंचकल्याणक महोत्सव के पात्रों को सम्मानित करते जैन समाज गदयाना के पदाधिकारी
ललितपुर पंचकल्याणक महामहोत्सव के महापात्रों का हुआ सम्मान
शांतिनाथ विधान एवं वार्षिक अभिषेक का हुआ आयोजन
हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट
ललितपुर। गदयाना स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक विमानोत्सव कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात:काल मंदिर जी में श्रीजी  का अभिषेक,शांतिधारा व विश्व शांति की मंगल कामना हेतु शांति विधान का आयोजन किया गया। दोपहर की बेला में सकल दिगंबर जैन समाज गदयाना के तत्वावधान में श्री जी का विमानोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। विमान यात्रा गांव के मुख्य मार्ग की परिक्रमा करते हुए मंदिर परिसर में पहुंची।ग्राम में जैन धर्मावलंबियों ने द्वार-द्वार रंगोली सजाई और श्रीजी की मंगल आरती उतारी।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बाहुबली सेवा संघ बाहुबली नगर ललितपुर के युवा दिव्य घोष का विशेष सहयोग रहा। विमानोत्सव के पश्चात मंदिर परिसर में वार्षिक अभिषेक व शांतिधारा का कार्यक्रम पं० प्रदीप जैन शास्त्री ललितपुर के निर्देशन में आयोजित किए गए। वार्षिक अभिषेक के कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य नीलेन्द्र कुमार,सत्येंद्र कुमार नायक परिवार,ईशान इन्द्र अमित कुमार,राजीव कुमार सिंघई, माहेंद्र इंद्र देवेंद्र कुमार,अमन कुमार नायक एवं सानत इन्द्र सुनील कुमार,अनिल कुमार,प्रदीप जैन के परिवार को मिला।विश्व शांति की मंगल कामना हेतु शांति धारा करने का सौभाग्य कैलाश चंद्र, डॉ० शैलेंद्र जैन, विवेक चौधरी परिवार, विमल चंद्र नायक परिवार ,अशोक कुमार,शुभम,शोभित नायक परिवार व अरुण सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ।मंदिर के  शिखर पर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य लालचंद,रविंद्र कुमार नायक,महेंद्र कुमार,अविनाश कुमार,अनुराग कुमार सिंघई, प्रदुम्न नायक,
निहालचंद्र,स्वरूपचंद्र,राकेश कुमार परिवार को प्राप्त हुआ।मंदिर के मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण नीलेंद्र कुमार,सत्येंद्र नायक परिवार तथा सुनील कुमार,अनिल कुमार,प्रदीप कुमार परिवार को प्राप्त हुआ। श्रीजी की आरती करने का सौभाग्य अनुराग सिंघई परिवार को प्राप्त हुआ।दर्शन माल पं०दयाचंद्र शास्त्री,अश्विनी जैन बार, ज्ञानमाल सतेंद्र सिंघई परिवार,रूपचंद्र,राहुल जैन नायक परिवार और चरित्र माल कोमलचंद्र,रुपेंद्र जैन रमपुरा परिवार को प्राप्त हुआ। जबकि स्याद्वाद माल का सौभाग्य राजेंद्र जैन रज्जन सराफ परिवार व नेमि कुमार जैन एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन ललितपुर के परिवार को प्राप्त हुआ।इस अवसर पर कार्यक्रम में गत माह ललितपुर शहर में आयोजित हुए एतिहासिक शाही पंचकल्याणक महोत्सव के मुख्य महापात्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान के माता-पिता बने महापात्र राजेंद्र जैन थनवारा प्रबंधक अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र ललितपुर,सौधर्म इंद्र स्वतंत्र मोदी परिवार,कुबेरइंद्र अशोक जैन दैलवारा परिवार, महायज्ञ नायक संजीव जैन सीए परिवार,विधि यज्ञनायक प्रभात सर्राफ,महेंद्र सर्राफ परिवार,यज्ञ नायक अखिलेश जैन गदयाना, राजेंद्र सिंघई धौर्रा परिवार,संदीप लालू सर्राफ परिवार, संजय मोदी परिवार को सम्मानित किया गया। श्रावक संस्कार शिविर के पुण्यार्जक श्रीमती किरण सिंघई,सिंघई अजित जैन के परिवार को सम्मानित किया गया। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में विशेष सहयोग देने पर विधि सलाहकार  एडवोकेट रूपचंद्र नायक को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में दिगंबर जैन समाज गदयाना के अध्यक्ष डॉ० राकेश सिंघई, प्रबंधक सतीशचंद्र नायक,कोषाध्यक्ष नीलेन्द्र कुमार नायक ,विधि सलाहकार रूपचन्द्र नायक, उपाध्यक्ष अविनाश सिंघई, लालचंद्र नायक,अनिल कुमार नायक, चुनाव अधिकारी पंचायत समिति ललितपुर सत्येंद्र जैन, अजित सिंघई, जिनेंद्र सिंघई, विमलचंद्र नायक,कैलाशचंद्र चौधरी,सरसचंद्र नायक,अखिलेश जैन,जयकुमार नायक,महेंद्र नायक अशोक कुमार नायक,देवेंद्र नायक निहालचंद्र ,प्रदीप नायक, सत्येन्द्र सिंघई,अरुण सिंघई,स्वरूपचंद्र जैन,सुनील जैन,अनिल जैन, प्रदीप जैन,संतोष नायक,प्रदुम्न नायक सुनीत सिंघई,संदीप सिंघई,अनुराग सिंघई,रविन्द्र नायक,दीपक नायक ,राजीव सिंघई, विवेक , नीलेश ,गौरव ,निक्की सिंघई, पंकज ,शुभम शोभित ,अमन नायक, प्रकाश चौधरी,सुभाष चौधरी,अखिलेश मोदी ,सचिन जैन, पवन जैन, अरुण जैन,सचिन जैन, राहुल नायक,सिद्धेश्वर जमौरिया, जिनेंद्र  थनवारा, नीरज मोदी, स्वतंत्र इमिलिया,आनंद भागनगर,अतुल जैन, सुदर्शन जैन सुरेश जैन बांसी,राजीव जैन देवरान,आनंद जैन बार,अरुण जैन, रमाशंकर श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्रेयांश जैन ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129