ललितपुर में बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त : डीएम

कण्ट्रोल रुम से परीक्षा कक्षों की सतत् निगरानी के निर्देश

परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रधानाचार्यो को कड़े निर्देश

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। जनपद ललितपुर में पूरे प्रदेश की भांति माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित हो रही हैं, जिन्हें नकलविहीन एवं सुचितापूर्वक सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक सिंह ने परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर एवं वर्णी जैन इण्टर कॉलेज ललितपुर का औचक निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर प्रथम पाली के प्रश्नपत्रों की जांच की, साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मौके पर बताया गया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें जनपद में 54 परीक्षा केन्द्रों में संचालित हो रही है। आज दिनांक 27.02.2022 को प्रथम पाली में हाईस्कूल विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र जनपद के 54 परीक्षा केन्द्रों पर था जिसमें पंजीकृत 21247 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 20079 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1168 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर कण्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी कैमरों के संचालन को देखा। उन्होंने परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर व राउटर आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये कि परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, साफ-सफाई, परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखें। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें तथा परीक्षा केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखें, इसके साथ ही कण्ट्रोल रुम से लगातार निगरानी करें। उन्होंने यह भी निर्देश कि बोर्ड परीक्षा में सभी अधिकारी सम्वेदनशील रहकर अपने दायित्वों को पूर्ण करें। साथ ही नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखते हुए शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा नृरसिंह विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज पनारी एवं पहलवान गुरूदीन पब्लिक स्कूल पनारी का औचक निरीक्षण किया गया। परिषद द्वारा नामित पर्यवेक्षक मुकेश कुमा रायजादा द्वारा 06 परीक्षा केन्द्रों तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक झांसी मण्डल झांसी द्वारा जनपदीय कन्ट्रोल रूम एवं परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर मो0 अवेश, जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत सहित सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129