जी-20 प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रखर तिवारी, शुभम यादव, कु0 के.संघ मिश्रा, कु0 कनिष्का, कु0 अर्शी अब्बास बनी विजेता

जी-20 प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रखर तिवारी, शुभम यादव, कु0 के.संघ मिश्रा, कु0 कनिष्का, कु0 अर्शी अब्बास बनी विजेता

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर।वित्तीय वर्ष 2022-23 में खेल निदेशालय,उ0प्र0 लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन संघ के समन्वय से आज स्पोर्ट्स स्टेडियम, ललितपुर में दिनांक 25 फरवरी 2023 से आयोजित जी-20 प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालक/बालिका बैडमिन्टन प्रतियोगिता के समापन/पुरसकार वितरण समारोह के अतिथि-श्री कैलाश निरंजन मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री प्रशान्त सिंह जनरल मैनेजर दैनिक जागरण, श्री देवेन्द्र चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला बैडमिन्टन संघ, श्री मनमोहन जड़िया सचिव जिला बैडमिन्टन संघ, श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव संयुक्त सचिव जिला बैडमिन्टन संघ, श्री मनोज कलपुर्जे सदस्य जिला बैडमिन्टन संघ, श्री यादवेन्द्र सिंह, श्री के.पी.राजा को क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रिछारिया व उप क्रीड़ा अधिकारी/प्रतियोगिता प्रभारी-श्री संजीव कुमार वर्मा द्वारा बुके देकर एवं जीवन रक्षक-श्री मुकेश भारतीया, श्री रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री अंकुर सहरावत तीरंदाजी प्रशिक्षक द्वारा बैज अंलकृत कर स्वागत किया।उक्त स्वागत कार्यक्रमोपरान्त मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के एकल/डब्लस मैच के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों एवं निर्णायकों/ऑफिसियलों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत करते हुये अपने आर्शिवचन से खिलाड़ियों को अभिसिंचित किया।

प्रतियोगिता के फाईनल मैच के परिणाम-

बालिका एकल फाईनल-
प्रथम- कु0 अर्शी अब्बास, आगरा
द्वितीय-,, के.संघमिश्रा, आगरा
तृतीय-,, अंजली शर्मा, अयोध्या
बालिका डब्ल्स फाईनल-
प्रथम- कु0 के. संघमिश्रा व कु0 कनिष्का आगरा
द्वितीय-,, अर्शी व कु0 राधिका आगरा
तृतीय-,, हरिनन्दिनी व कु0 शिवांगी वाराणसी
बालक एकल फाईनल-
प्रथम- श्री प्रखर तिवारी, प्रयागराज
द्वितीय-,, शुभम शर्मा प्रयागराज
तृतीय-,, आयुष मिश्रा, अयोध्या
बालक डब्ल्स फाईनल-
प्रथम- श्री प्रखर तिवारी व श्री शुभम यादव प्रयागराज
द्वितीय-,, आयुष व श्री आकाश, अयोध्या
तृतीय-,, अतीक व श्री युवराज, अलीगढ़

उक्त प्रतियोगिता में जिला बैडमिन्टन संघ की ओर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन स्वरूप बालक/बालिका वर्ग के एकल/डब्लस के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि से पुरस्कृत किया गया।
मैचों के निर्णायक के रूप में श्री जितेन्द्र चौरसिया झॉसी, श्री सचिन शर्मा झॉसी, श्री पुनीत चौहान अलीगढ़, श्री आयुष चौधरी अलीगढ़, श्री मंतोष कुमार अलीगढ़, श्री आकाश दीप अलीगढ़, श्री वैभव चौहान अलीगढ़, श्री अक्क्षक राघव अलीगढ़ रहे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा अतिथिगणों को स्मृति चिन्ह् भेटकर आभार व्यक्त किया तथा उपस्थित अन्य अतिथिगणों, गणमान्य व्यक्तियों, चिकित्सा विभाग, पुलिस दल, पत्राकार बन्धुओं आदि का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री सुनील राजपूत, श्री अभिषेक, श्री देवेन्द्र, श्री राजेश, सुश्री वन्दना शुक्ला, श्री हरकेश सोलंकी, सुश्री प्रियंका नामदेव, श्री लक्ष्मण, श्री जय नारायण दुबे, श्री मनोज कुशवाहा, श्री अशोक व श्री विकास आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129