शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही : डीएम

होलिका दहन के समय सभी एसडीएम/सीओ भ्रमणशील रहें : एसपी

होली/शब-ए-वरात त्यौहारों के दृष्टिगत जिला प्रशासन एलर्ट

समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन/कण्ट्रोल रुम नं-9454416374 पर दें सूचना

बिजली, पानी, साफ-सफाई के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश

तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

होली पर शराब बंदी के दिन दुकान खुलने पर कार्यवाही के निर्देश

सभी सामु0स्वास्थ्य केन्द्रों पर 108/102 एम्बुलेंस सेवा सक्रिय रहेगी

नवयुवकों पर विशेष ध्यान देने की धर्मगुरुओं से अपील

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। आज दिनांक 02.03.2023 को आगामी होली/शब-ए-वरात के त्यौहार पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बंध में जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार के दौरान जानबूझकर अशान्ति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की ध्वनि परिसर तक ही सीमित रहेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त सम्बंधित विभाग होली के आयोजन से सम्बंधित रणनीति तैयार कर लें तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान अवैध शराब की बिक्री को रोकने हेतु पुलिस दल के साथ शराब की दुकानों की निगरानी करें, जल संस्थान एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि त्यौहार के दौरान निर्बाध आपूर्ति बनाए रखें। खाद्य सुरक्षा विभाग छापामारी की कार्यवाही करे, नगर पालिका और पंचायती राज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों पर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने धर्मगुरुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने सम्प्रदाय के युवाओं को सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित करें तथा आयोजन स्थलों पर अपने-अपने वॉलेन्टियर्स तैनात करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन/कण्ट्रोल रुम नं-9454416374 पर सूचना दें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए तथा सम्बंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति समितियों की बैठक कर त्यौहार रजिस्टर का परीक्षण करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानां यथा बस स्टैण्ड पर सघन चैकिंग की जाये, जिससे कि सभी त्यौहार शान्ति एवं भाई चारे के साथ सम्पन्न हो सके। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये जुलूस के दौरान अनजान व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाए। बैठक में समस्त थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र के आयोजन स्थलों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी सम्बंधित आयोजक मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ शान्ति व्यवस्था की बैठकें कर ली गई हैं, साथ ही सम्बंधित व्यक्तियों से लगातार वार्ता की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि होली के दिन ब्लॉकवार सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इमरजेंसी सेवा सुचारु रहेगी तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए 108/102 एम्बुलेंस सक्रिय रहेंगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जेएस बक्शी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, परिवहन, विद्युत, नगर पालिका, आबकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी, प्रमुख धर्मगुरु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129