ललितपुर में एडी हेल्थ ने स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ को बांटे प्रशस्ति पत्र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा ने जीता है कायाकल्प अवॉर्ड

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा में कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. के सी राय ने चिकित्सक सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। इसके उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. छत्रपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कायाकल्प अवार्ड योजना संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले की सीएचसी बिरधा को कायाकल्प योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवार्ड को जीतने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।
अपर निदेशक ने अपने उदबोधन में जिले के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवार्ड हेतु बधाई दी, और कहा कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ बुनियादी ढांचे का विकास, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता, जैविक कचरे का निस्तारण साफ सफाई सहित अन्य मानको में सुधार हुआ है। जिसके आधार पर स्वास्थ्य केंद्र को अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्होंने मरीजों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने के लिए कहा क्योंकि मरीजों से ही अस्पताल है।
संयुक्त निदेशक डॉ आरके सोनी ने अस्पताल के संकेतक एवं ब्रांडिंग के महत्व को बताते हुए चिकित्सीय सेवाओ के सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बक्शी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने अवार्ड जीतने में काफी मेहनत की है। कायाकल्प के दौरान जो भी व्यवस्थाए सुधार हैं, उन्हे आगे कायम रखते हुए इसे और अधिक बेहतर बनाए, जिससे कि स्वास्थ्य केंद्र अगली बार स्टेट में नंबर वन की रैंक हासिल हो सके।
कम्यूनिटी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना का मकसद अस्पतालों में बेहतर स्वच्छता, संकमण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबन्धन और जनमानस को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें देना है।
समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. आरएन सोनी,
डिवीजनल क्वालिटी कन्सल्टेंट डॉ. राजेश पटेल, सीएचसी जखौरा डॉ.प्रदीप यादव, क्वालिटी एश्योरेंस जिला कन्सल्टेंट डॉ. तारिक अंसारी, डॉ. मानवेन्द्र, डॉ.फहद, डॉ.मनमोहन, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. सुनील राजपूत, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. नीरज पाराशर, डॉ.निशिकांत ,जिला प्रशासनिक एवं कार्यक्रम सहायक सौरभ खरे, समस्त सीएचसी पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन सीएचओरमा पटैरिया एवं प्रतीक्षा राजा द्वारा किया गया।अन्त में चिकित्सा अधीक्षक ने उपस्थित समस्त जनों का आभार व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129