जनपद के समग्र विकास में सभी बैंकों का योगदान जरुरी है-डीएम

बैठक करते अधिकारी

ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंक प्रबंधक अपनी मानसिकता बदलें

बैंकों में जमा के सापेक्ष ऋण देना भी जरुरी है, बिना स्पष्ट कारण के आवेदन निरस्त न करें

बैंकिंग सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए एलडीएम को सम्मानित किया गया

बैंकों का ऋण जमा अनुपात कम होने पर कई बैंकों से नाराजगी, तत्काल सुधार लाने के निर्देश

 जनपद में डेयरी उद्योग/रोजगार की अपार संभावनाएं, 02 चिलिंग प्लांट जल्द शुरु होंगे

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट
ललितपुर।  जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में गुरुबार को जिला सलाहकार समिति बैंकर्स की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के बैंकों के समन्वय से संचालित शासकीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद के समग्र विकास में सभी बैंकों का योगदान जरुरी है, उन्होंने कहा कि ऋण उपलब्ध कराने के लिए बैंक प्रबंधक अपनी नकारात्मक मानसिकता बदलें। बैंकों में जमा के सापेक्ष ऋण देना भी जरुरी है, बिना स्पष्ट कारण के आवेदन निरस्त न किया जाए।  जिलाधिकारी ने कहा कि ऑटो व लोडिंग वाहन के ऋण हेतु लोगों को प्रेरित करें ताकि रोजगार के अवसर सृजित हो सकें। समीक्षा में बैंकों का ऋण जमा अनुपात कम होने पर कई बैंकों से नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सुधार लाने एवं 31 मार्च से पूर्व लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं को सुगम बनाकर छोटे-छोटे ऋण देकर लोगों को साहूकारी प्रथा से निजात दिलायें, जनपद में डेयरी उद्योग/रोजगार की अपार संभावनाएं 02 चिलिंग प्लांट जल्द शुरु होंगे। बैंकिंग सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए एलडीएम को सम्मानित किया गया।
                     बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 182 के सापेक्ष 80 आवेदन बैकों द्वारा स्वीकृत कर 37 का वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 177 के सापेक्ष 44 आवेदन स्वीकृत किये गए हैं जिनमें से 37 वितरित किये गए हैं।
एक जनपद एक उत्पान योजना के तहत बताया गया कि 135 आवेदनों के सापेक्ष 42 आवेदन स्वीकृत हैं तथा 39 का वितरण किया जा चुका है। एनआरएलएम के तहत सीसीएल हेतु 1405 फाइलों में से 881 स्वीकृत कर खाता खोला गया है। स्वतः रोजगार योजनान्तर्गत 214 आवेदनों के सापेक्ष 25 आवेदन स्वीकृत किये गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, आरबीआई एजीएम मोतीलाल, डीडीएम नाबार्ड अरविन्द निगम, लीड बैंक मैनेजर कुमार गौरव, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, सहायक निदेशक सुरजीत सिंह, सीवीओ डॉ0 एसके पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, उद्यान अधिकारी परवेज खान, ग्रामोद्योग अधिकारी आरडी वर्मा, बीएमएम एनआरएलएम रवि दुबे, आरसेटी से आकांक्षा खरे सहित सभी बैंकों के डीसीओ उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129