जनकल्याणकारी परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में तेजी लायेंं : मा0 सांसद

अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश से पूर्व कार्य पूर्ण कराने के निर्देश

निर्माणाधीन सड़कों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करें अधिकारी

 जनपद में डेयरी उद्योग/रोजगार की अपार संभावनाएं, जल्द शुरु होंगे चिलिंग प्लांट

पीएमजीएसबाई सड़कों के निर्माण सम्बंधी बड़े साईनेज बोर्ड लगाये जायें

दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण अगले माह वितरण कराने के निर्देश

बिजरौठा में कई माह से पाइपपेयजल योजना शुरु न होने पर जेई से नाराजगी, तत्काल सुधार के निर्देश

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित पोषाहार नहीं बटने पर होगी कार्यवाही
विद्युत बिल सम्बंधी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण कराने के निर्देश
कचनौदा बांध के पानी से प्रभावित शेष लोगों को भी राहत राशि दिलाने के निर्देश
अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य के अंतर्गत जखौरा में भी कार्य कराने के निर्देश
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत एमएसएमई के तहत 1230 करोड़ के ऋण स्वीकृत
केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अतिंम पायदान तक पहुंचे
02 दर्जन से अधिक महिला लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक मा0 सांसद ने अधिकारियों को दिये निर्देश

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट
ललितपुर। आज दिनांक 20.03.2023 को  सांसद, झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में मा0 राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत ललितपुर कैलाश निरंजन, मा0 एमएलसी शिक्षक डॉ0 बाबूलाल तिवारी, मा0 उप सभापति जिला सहकारी बैंक ललितपुर श्रीकांत कुशवाहा एवं दिशा बैठक के मनोनीत सदस्यगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जनपद में संचालित विकास परियोजनाओं के सम्बंध में विस्तृत आख्या प्रस्तुत की गई।
बैठक में मा0 सांसद जी ने निर्देश दिये कि सभी सम्बंधित विभाग 31 मार्च तक निर्माण परियोजनाएं पूर्ण करें, अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों के प्रवेश से पूर्व शेष कार्य पूर्ण करायें, अधिकारी निर्माणाधीन सड़कों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लें। पीएमजीएसबाई के तहत सड़कों पर निर्माण सम्बंधी बड़े साईनेज बोर्ड लगाये जायें। उन्होंने कहा कि जनपद में डेयरी उद्योग/रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिसके अंतर्गत जल्द ही चिलिंग प्लांट शुरु होंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि अगले माह में दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरण कराने हेतु कैम्प लगायें। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित पोषाहार वितरण करें, साथ ही विद्युत बिल सम्बंधी समस्याओं का गंभीरता से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि कचनौदा बांध के पानी से प्रभावित शेष लोगों को भी राहत राशि जल्द दिलायी जाए तथा अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य के अंतर्गत जखौरा में भी कार्य कराया जाए।
बैठक में सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा मे बताया गया कि सेतु निर्माण निगम द्वारा 06 सड़कें प्रस्तावित हैं, जिनमें से 01 लोक निर्माण विभाग एवं शेष 05 सेतु निर्माण निगम द्वारा बनाये जा रहे हैं, सेतु निगम की 05 में से 04 कार्य पूर्ण हैं तथा शेष 01 रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। 50 लाख रु0 की लागत से अधिक के कार्यों की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में नई सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के कुल 18 कार्यों के सापेक्ष 15 पूर्ण एवं 03 प्रगति पर हैं, इसके अलावा सड़कों को छोड़कर अन्य 42 निर्माण परियोजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 11 पूर्ण हैं। निर्माण कार्यों की समीक्षा में महरौनी वाईपास का कार्य धीमी प्रगति पर होने पर त्वरित गति से कराने एवं जनपद में बच्चा जेल वाला रोड खराब होने पर दुरुस्त कराने के निर्देश दिये गए। साथ ही एएमए जिला पंचायत को निर्देश दिये गए कि वे अपने निर्माण कार्यों का स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर आख्या दें।
अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की समीक्षा में बताया गया कि कार्य 94 प्रतिशत पूर्ण है, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति कार्य सम्बंधित विभागों द्वारा किया जाना है। सम्बंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पानी के लिए टेण्डर हो गया है एवं विद्युत आपूर्ति हेतु टेण्डर 24 तारीख को होना है, ट्रांसफार्मर स्थापित होते ही कनेक्शन कर दिया जाएगा, इस पर निर्देश दिये गए कि जो भी कार्य लम्बित हैं, सम्बंधित विभाग सामन्जस्य बनाकर बच्चों के प्रवेश से पूर्व कराना सुनिश्चित करें।
सिंचाई परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि शहजाद बांध का कार्य मई 2023 तक पूर्ण हो जाएगा, कचनौदां बांध के डूब क्षेत्र के किसानों को मुआवजा की कार्यवाही प्रचलित है तथा भौरठ बांध परियोजना दिसम्बर 2024 तक पूर्ण होना प्रस्तावित है। इस पर निर्देश दिये गए कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए मुआवजा दिलाना सुनिश्चित करें।
पेंशन योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत सभी लाभार्थियों को तीसरी किस्त अवमुक्त की जा चुकी है, निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत चौथी किस्त एवं दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत भी चारो किस्त भेजी जा चुकी हैं। इस पर निर्देश दिये गए कि दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं कृत्रिम अंग वितरण हेतु कैम्प लगाकर लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए।
आवास योजनाओं की समीक्षा के तहत बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 95 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 80 प्रतिशत को द्वितीय किस्त अवमुक्त कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत सहरिया जनजाति एवं दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जा रहा है। पेयजल योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में कुल 15 ग्राम समूह पेयजल योजनाओं में से 04 पूर्ण हैं, जिनसे पानी दिया जा रहा है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। बैठक में शिकायत की गई कि बिजरौठा में विगत 06 माह से आपूर्ति बाधित है, जिस पर सम्बंधित जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब एवं बॉल्टेज की समस्या से आपूर्ति बाधित हो रही है, इस पर निर्देश दिये गए कि प्रकरण में तत्काल आख्या बनाकर उपलब्ध करायें।
मा0 सांसद जी ने यह भी निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शासन द्वारा निर्धारित पोषाहार का वितरण किया जाए, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीपीआरओ ने बताया कि वर्तमान में 14632 शौचालयों के सापेक्ष 11 हजार की जीओ टैगिंग हो चुकी है, शेष को द्वितीय किस्त दी जानी है।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों को विद्युत कनेक्शन, मीटर शॉर्टेज एवं फर्जी रसीदों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए नाराजगी व्यक्ति की गई, साथ ही निर्देश दिये गए कि दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें, साथ ही किसानों पर की गई एफआईआर की सूची भी उपलब्ध करायें।
ऽ स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में सीएमओ ने अवगत कराया कि महिला चिकित्सालय में ऑनकॉल सुविधा के माध्यम से विगत फरवरी माह से अब तक 80 से ज्यादा सर्जरी की जा चुकी हैं। साथ ही पाली में सीएचसी निर्माण हेतु 50 बेड के हॉस्पिटल का प्रस्ताव शासन द्वारा स्वीकृत हो गया है तथा 3.32 करोड़ में से 1.61 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। इसके साथ ही बार में एक्सरे मशीन की स्थापना हेतु टेण्डर हो चुका है।
ऽ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में 07 किलों का चिन्हांकन कर सुदृढ़ीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर उक्त कार्यों की डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
बैठक के पश्चात मा0 सांसद जी के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा 02 दर्जन से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया गया, जिसके अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं/बीसी सखियों को साड़ी, प्रमाण पत्र, पॉश मशीनों का वितरण एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के नये लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं पुराने लाभार्थियों को आवास की डेमो चाभी का वितरण किया गया।
बैठक में डीएफओ दीक्षा भण्डारी, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ0 जेएस बक्शी, एएसपी अनिल कुमार, डीसी एनआरएलएम नीरज कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीसी मनरेगा रवीन्द्रवीर यादव, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, डीडी कृषि संतोष कुमार सविता, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, सहित विद्युत, जल संस्थान, जल निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129