बिजली, पानी, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें अधिकारी : डीएम

हिमांशु सुडेल के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट

‘मिशन कर्मयोगी’’ ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं अधिकारी

वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब नया विकासात्मक वित्तीय प्लान बनाएं

मुद्रा लोन की प्रगति बढ़ाने हेतु एलडीएम को निर्देश
नहरों में टेल तक सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश
महत्वाकांक्षी विकासखण्ड मड़ावरा में कैम्प लगाकर योजनाओं का लाभ दिलाएं
आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति बढ़ाने व आशाओं का भुगतान कराने के निर्देश
गर्मी में पानी की व्यवस्था हेतु पाइप पेयजल परियोजनाओं, हैण्डपम्पों का सुदृढ़ीकरण कराएं

ललितपुर। आज दिनांक 06.06.2023 को जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा चिन्हित नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के निर्धारित 37 प्रपत्रों पर माह मई 2023 हेतु समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिकारी बिजली, पानी एवं स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं पर विशेष ध्यान दें, जिससे आमजन को अनावश्यक परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब नया विकासात्मक वित्तीय प्लान बनाएं, जिसमें परियोजनाओं में नवाचार की स्थिति आ सके। उन्होंने कहा कि नहरों में टेल तक सफाई सुनिश्चित कराएं, ताकि क्षेत्र में किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके।
जनपद में मुद्रा लोन की प्रगति संतोषजनक न होने पर प्रगति बढ़ाने हेतु एलडीएम को निर्देश दिये गए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड में प्रगति बढ़ाने व आशाओं का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड मड़ावरा में कैम्प लगाकर योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, साथ ही अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि गर्मी में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु पाइप पेयजल परियोजनाओं को गति प्रदान करें, साथ ही हैण्डपम्पों का सुदृढ़ीकरण कराएं।
बैठक में अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा ‘‘मिशन कर्मयोगी’’ पोर्टल विकसित किया गया है, जिस पर विभागों में किये जाने वाले नवाचारों, बेहतर व्यवस्थाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बंधी रणनीति व आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त होते रहते हैं, इस पोर्टल पर सभी विभागों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इस पर जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आहरण-वितरण अधिकारी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे शासन-प्रशासन की अद्यतन योजनाओं/गतिविधियों से भिज्ञ रहें।
बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, डीडीओ केएन पाण्डेय, सीएमओ डॉ जेएस बक्शी, अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, बीएसए रामप्रवेश, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक अवस्थी, एलडीएम रंजीत कुमार, पर्यटक अधिकारी हेमलता, सीडीपीओ खुशबू यादव, एई आरईएस निष्ठा गौतम, जल निगम, विद्युत, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी व सभी खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129