सड़कों पर गौवंश पकड़ने हेतु चलायें कैटिल कैचर : जिलाधिकारी

हिमांशु सुडेले के साथ दशरथ कुशवाहा की रिपोर्ट

नोडल अधिकारी प्रतिदिन एक गौशाला का निरीक्षण अवश्य करें

सड़कों पर गौवंश मिलने पर पशुपालकों पर लगाये 01 हजार जुर्माना

गौशालाओं में चारा, भूसा, पानी की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

टीनशेड पर घास डालकर सुबह शाम पानी डालें, जिससे ठण्डक रहे

गौशालाओं में भूसे की आपूर्ति दिन में की जाए, रात्रि में नहीं होगा अनलोड

गौ-संरक्षण शासन की प्राथमिकता, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज बुधवार को जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में गौवंश संरक्षण एवं प्रबंधन के सम्बंध में नोडल अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौवंश संरक्षण शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी गौवंश सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए, इसके लिए पशु पालकों पर 01 हजार के चालान की कार्यवाही करें। कैटिल कैचर को प्रतिदिन मूव करें, यदि फिर भी सड़कों पर गौवंश दिखा तो सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। नोडल अधिकारी प्रतिदिन कम से कम एक गौशाला निरीक्षण अवश्य करें, तथा प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण की आख्या उपलब्ध करायें।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं में पर्याप्त भूसा एवं पानी उपलब्ध रहे, साथ ही टीनशेड पर घास डालकर सुबह शाम पानी डालें, जिससे शेड ठण्डा रहे। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपनी निगरानी में गौवंश की हेड काउंटिंग कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक गौवंश आश्रय स्थल में दिन के समय ही भूसे की आपूर्ति की जाएगी, रात्रि में भूसे की कोई भी गाड़ी अनलोड नहीं की जाएगी। साथ ही अनलोडिंग के समय नोडल अधिकारी या गौशाला भी मौजूद रहें। सभी खण्ड विकास अधिकारी भूसे की गुणवत्ता एवं मात्रा की निगरानी करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी मजदूरों के भुगतान में अनावश्य बिलम्ब न करें, बिल प्राप्त होते ही अगले दिन कार्यवाही करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि गौशालाओं के सभी अभिलेख, भूसा आपूर्ति एवं सहभागिता योजना के अभिलेख दुरुस्त रखें, साथ ही सुपुर्द किये गए गौवंशों की संख्या को क्रॉसचेक कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, एआर कोरपोरेटिव, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, गौशाल प्रभारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129