21 जून को 9वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस होगा आयोजन : जिलाधिकारी

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट

जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक सहित अन्य स्थलों पर भी आयोजित होंगे योग सत्र

20 जून को ही समसत तैयारियां पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश

स्कूली बच्चों, अभिभावकों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित आमजन को योग से जोड़ने के निर्देश

गर्मी के दृष्टिगत प्रातःकाल आयोजन सम्पन्न कराने के निर्देश

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज बुधवार को जिलाधिकारी ललितपुर  आलोक सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 21.06.2023 को जनपद में आयोजित होने वाले ’’9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि दिनांक 20 जून को सभी विद्यालय में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए 21 जून को योग दिवस आयोजित कराया जाए, जिसमें बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय के साथ-साथ तहसील एवं ब्लॉक सहित अन्य स्थानों पर भी योग दिवस का आयोजन कराया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग योग के प्रति जागरुक हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के दृष्टिगत योग दिवस का आयोजन प्रातःकाल कराया जाए, साथ ही आयोजन से सम्बंधित गतिविधियों की फोटोग्राफ भी अपलोड करायें।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि दिनांक 21.06.2023 को जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, शिक्षण संस्थान एवं अन्य स्थलों पर 9वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाना है। इसके लिए 15 जून से 21 जून तक सभी यूनानी चिकित्सालयों में योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष उक्त कार्यक्रम पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया था, इस वर्ष के लिए स्थल चयन किया जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं अधिकारीगणों सहित अन्य लोगों को योग प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतुयोग शिक्षक उपलब्ध रहेंगे तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।
बैठक में योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि इस बार योग दिवस का आयोजन तुवन मंदिर प्रांगण में कराया जाए, जो कि नगर के बीचोबीच स्थित है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसमें प्रतिभाग कर सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रस्ताव पर विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्णय किया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस बक्शी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार बिजौरिया, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार सविता, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129