ललितपुर एसबीआई की मंडी ब्रांच शाखा में मुर्दे भी आते हैं पैसा निकालने के लिए

हिमाशु सुडेले के साथ मुकेश बुंदेली की रिपोर्ट

करीब तीन साल पहले मृत हुए श्यामलाल ने बंद किए गए खाते से निकाले चार लाख से अधिक
बंद खाते की एनओसी मांगने के बाद ब्रांच मैनेजर ने पत्नी और बेटे से पैसा जमा करने का दिया नोटिस
पीड़ित मां बेटे ने डीएम को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्यवाही की मांग
शिकायती पत्र में बैंक स्टाफ की मिलीभगत से पैसा निकालने का आरोप
ललितपुर। यदि कोई कहे कि बैंक की ब्रांच में सालों पहले मरा हुआ आदमी पैसा निकालने के लिए आया था और लाखों रुपए निकाल कर अपने साथ ले गया है, तो शायद इस पर कोई भरोसा नहीं करेगा । लेकिन बैंक अधिकारियों को यकीन है कि मरा हुआ आदमी बैंक से चार लाख की अधिक धनराशि निकाल कर अपने साथ ले गया। जिसकी वसूली के लिए बैंक प्रबंधन तंत्र ने मृतक की पत्नी और उसके पुत्र को उस समय सूचित किया, जब उन्होंने अपने मृतक पति के केसीसी खाते की एनओसी बैंक अधिकारियों से मांगी। तब बैंक अधिकारियों ने बताया कि उसके केसीसी के खाते में लाखों रुपए की बकाया धनराशि है जिसे वह तत्काल जमा करें । जबकि उसका पति करीब 3 साल पहले मर चुका था और पुत्र और पत्नी ने केसीसी का खाता बंद कर बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अपने पास रख लिया था। इसके बावजूद बैंक अधिकारी कर्मचारी मामले को जबरन पीड़ितों पर थोपने में लगे हुए हैं । जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई। किसान क्रेडिट कार्ड के खाते में गड़बड़झाला करने का हाल ही में ताजा मामला भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नवीन गल्ला मंडी ब्रांच का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला आजादपुरा पानी की टंकी के पास रहने वाली कुंवर बाई पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल अपने पुत्र और अन्य परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित हुई । जहां उन्होंने जिला अधिकारी के नाम भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा नवीन गल्ला मंडी में तैनात बैंक अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ अपने मृतक पति के केसीसी के खाते में गड़बड़ घोटाला करने के आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। दिए गए शिकायती पत्र में अवगत कराया गया है कि उसके स्वर्गीय पति श्यामलाल द्वारा स्टेट बैंक की मंडी ब्रांच से किसान क्रेडिट कार्ड खाता क्रमांक 34987186580 बनवाया गया था जिसकी लिमिट 4,97,000 रुपये थी। लेकिन किन्ही कारणों बस उसके पति की मृत्यु 13 जुलाई 2020 को आकस्मिक हो गई थी, जिस कारण उसने 16 जुलाई 2022 को किसान क्रेडिट कार्ड का 4,56,000 मूलधन एवं 3000 ब्याज सहित दो किस्तों में जमा कर दिया था। जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने उसे बैंक स्टेटमेंट देकर कोई भी धनराशि बकाया ना होने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन जब उसे अपने परिवार के लिए बरसाना की जरूरत पड़ी, तो वह अपने परिवार को लेकर 19 अप्रैल 2023 को बैंक की शाखा में पहुंची और उसने अपनी बंधक जमीन को भर मुक्त कराकर एनओसी मांगी । तब बैंक कर्मचारियों द्वारा कुछ समय बाद कहा गया कि उसके पति का किसान क्रेडिट कार्ड है जिस पर 4,63,000 रुपया शेष रह गया है, जो अदा करने के बाद ही उसे एनओसी मिलेगी। इस मामले की जानकारी के लिए जब उसने अपने पति के खाते का बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तब ज्ञात हुआ कि दिनांक 16 अगस्त 2022 को उसके पति द्वारा 4,59,000 रुपये ऋण के रूप में निकाल लिया गया है, जबकि उसके पति की मृत्यु 13 अगस्त 2020 को हो चुकी थी। पीड़ित महिला और उसके पुत्र का आरोप है कि उसने इस घटना के संबंध में 9 जून 2023 को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोई संबंध में शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग उठाई थी,लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसने शिकायती पत्र के माध्यम से एसपी से गुहार लगाई है कि उक्त मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए । पीड़िता और उसके पुत्र का आरोप है कि बैंक अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर उसके पति की मौत का फायदा उठाते हुए उसके पति के नाम पर लाखों रुपए का गड़बड़झाला किया है। महिला और उसके पुत्र ने आगाह भी किया है कि यदि इस मामले में कोई समुचित कार्यवाही नहीं होती है तो वह धरना प्रदर्शन आमरण अनशन के लिए बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129