योग आध्यात्मिक अभ्यास है, जो शांति,आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाता है-संस्थापक डॉ0 पारसनाथ यादव

पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी, में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़ा में द्वितीय दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट
ललितपुर। आज दिनांक 16 जून शुक्रवार को पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय, पनारी, ललितपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़ा में द्वितीय दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पहलवान गुरुदीन ग्रुप ऑफ कॉलेज के संस्थापक डॉ0 पारसनाथ यादव, पहलवान गुरुदीन प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा, उपप्राचार्य रामलाल रायकवार,कृषि विभागाध्यक्ष असि0प्रो0 भजन लाल साहू,कार्यक्रम प्रभारी असि0 प्रो0 रमाकांत सिंह एवं सह- प्रभारी असि0 प्रो0 देवराज सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक डॉ0 पारसनाथ यादव ने कहा कि योग शरीर और मस्तिष्क की सेहत के लिए फायदेमंद एवं लाभप्रद होता है। योग आध्यात्मिक अभ्यास है, जो शांति,आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाता है।योग के माध्यम से तन, मन मस्तिष्क की गतिविधियों को और बेहतर तरीके से किया जा सकता है। योग एक ऐसा अभ्यास है जो आपको कई तरह की बीमारियों से दूर रखता है।ऐसे में नियमित योगाभ्यास की सलाह दी जाती है। योग के महत्व को समझते हुए दुनियाभर को जागरूक करने के लिए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की शुरुआत हुई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक योग का पहला प्रसार भगवान शिव ने अपने 7 शिष्यौ के बीच किया था। इन सातों ऋषियों को ग्रीष्म संक्रांति के बाद आने वाली पहली पूर्णिमा पर योग की दीक्षा दी गई, इस सभी को शिव के अवतरण के तौर पर  माना जाता था। कार्यक्रम प्रभारी असि0 प्रो0 रमाकांत सिंह ने कहा कि विश्व स्तर पर योग दिवस को मनाने शुरुआत 21 जून से हुई।पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। पहला योग दिवस भारत में संचालित हुआ।पहले योग दिवस के मौके पर भारत में दो रिकॉर्ड बनाए गए। पहले भारत में 35 हजार से ज्यादा लोगों ने एक साथ राजपथ पर योगासन किया। दूसरा इस योग दिवस के आयोजन में 84 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।योग दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 4 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्राएं में सौरभ पटेल, भूपेंद्र द्वितीय स्थान आरती कुशवाहा,कीर्ति तृतीय स्थान गोविंद, अरुणा खरे , चांदनी बानो, खुशी दुबे एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए उपप्राचार्य रामलाल रैकवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य उद्देश्य उन लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिसमें लोग नियमित रूप से योगाभ्यास करने का समय निकाल सकें। कार्यक्रम में डॉ0 अलका यादव, डॉ0 विनोद कुमार रजक, असि0प्रो0 भजनलाल साहू, असि0प्रो0 उत्कर्ष जैन, असि0प्रो0 शाहरूख खान, असि0प्रो0 नरेन्द्र प्रजापति, असि0प्रो0 अजब सिंह, असि0प्रो0 नसीम खान, असि0प्रो0 रामलखन यादव, असि0प्रो0 रचना अहिरवार, असि0प्रो0 सतीश सोनगिरकर, असि0प्रो0 हरिओम शरण सेन, असि0प्रो0 शिवाजी सिंह यादव, असि0प्रो0 देवराज सिंह, असि0प्रो0 योगेश पांचाल, मनोज रजक, अमित निरंजन, शोभाराम, गोपाल यादव, मनमोहन, बालकिशन, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन असि0प्रो0 सतीश कुमार साहू ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129