छात्र-छात्राओं को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रबंध समिति कटिबद्ध: कमलेश चौधरी

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट

ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं के पांचवे दिन आयोजित हुई चेस, टेबिल टेनिस, गोला फेंक, भाला फेंक और हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिताएं

ललितपुर। श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रहीं हैं। प्रतियोगिता के पांचवें दिन शुक्रवार को महाविद्यालय में छात्रों की गोला फेंक और भाला फेंक प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं वहीं छात्राओं की हॉर्स राइडिंग और टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। गोला फेंक प्रतियोगिता में विशाल प्रथम, सूर्यांश द्वितीय, मोनू पाल तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता में मोहम्मद फैज़ान प्रथम, अवधेश द्वितीय, अरमान खान तृतीय स्थान पर रहे। हॉर्स राइडिंग प्रतियोगिता में चांदनी प्रथम, आरती द्वितीय रहीं। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में रक्षिता प्रथम और समीक्षा द्वितीय स्थान पर रहीं।

महाविद्यालय में आयोजित इन ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राएं भी बड़े ही उत्साह के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर रहे हैं। महाविद्यालय में चल रहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की भी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। गोला फेंक प्रतियोगिता में विजेता रहे विशाल ने कहा कि कॉलेज में प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर हमारा मनोबल बढ़ा है। हमें यहां से आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिल रही है। वहीं हॉर्स राइडिंग में विजेता रहीं चांदनी कहतीं हैं कि हमने पहले कभी स्वीमिंग और हॉर्स राइडिंग नहीं की थी। लेकिन जब से हमने श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय में प्रवेश लिया है तबसे हमें यहां स्वीमिंग(तैराकी) और हॉर्स राइडिंग भी सीखने का मौका मिला है, इसी वजह से आज हम प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर रहे हैं।
इस मौके पर संस्थान के संस्थापक प्रबधंक कमलेश चौधरी ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि संस्थान में अध्यनरत सभी छात्र- छात्राओं को हम वो सभी सुविधाएं मुहैया करा सकें जिन सुविधाओं को विद्यार्थी चाहते हैं। प्राचार्य डॉ जे एस तोमर ने बताया कि आधुनिकता के दौर में महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तैराकी, हॉर्स राइडिंग, गन शूटिंग समेत सभी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। महाविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने कहा कि श्री दीपचंद्र चौधरी महाविद्यालय जिले में उच्च शिक्षा का एकमात्र ऐसा संस्थान है जहां पर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ -साथ प्रतियोगी परीक्षाएं, मंच और मैदान का भी प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है।
इस दौरान निदेशक मंडल के सदस्य प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रतीक चौधरी के अतिरिक्त आचार्य गणों में स्पोर्ट्स प्रभारी आशीष दुबे, अतुल सोनी, आदित्य मिश्रा, डॉ राकेश राजन, अंशुल दुबे, ब्रजेश पटेरिया, अभिषेक रावत, गरिमा शुक्ला, डॉ सल्लन अली, डॉ खुशबू सिद्दीकी, अनुज सेन समेत अनेकों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग प्रभारी अंशुल दुबे ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129