तीन मोटर साइकिल चोर मोटर साइकिल सहित चढे महरौनी पुलिस के हत्थे

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट

तीन मोटर साइकिल चोर मोटर साइकिल सहित चढे महरौनी पुलिस के हत्थे

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 121/ 23 122/23, 123/23 धारा 379 भादवि एव मु0अ0स0 124/2023 धारा 379/411/413/414/120-बी IPC व मु.अ.सं. 125/23 धारा 3/25 ए, एक्ट से सम्बन्धित बाँछित अभियुक्त गण की तलाश हेतु प्रमोद कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी के नेतृत्व मे दो टीम का गठन किया गया। इसी क्रम मे गठित टीम के द्वारा तलाश वांछित अपराधी हेतु भ्रमणशील के दौरान मुकदमा उपरोक्तो में वांछित अभियुक्त गण नन्दराम उर्फ नन्दलाल पुत्र रघुवर कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष, शिवचरन उर्फ टमाटर पुत्र चऊदा अहिरवार उम्र करीब 19 वर्ष, गोकुल प्रसाद पुत्र काशीराम कुशवाहा उम्र करीब 19 वर्ष, गब्बू राजा उर्फ गब्बर सिंह पुत्र धोकल सिंह उम्र करीब 26 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम कोरवास थाना सौजना जनपद ललितपुर को मुखबिरखास की सूचना पर आज दिनांक 18.06.2023 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो के कब्जे से चुराई गयी 03 मोटर साइकिल एंव अभियुक्त नन्दराम उर्फ नन्दलाल उपरोक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये जिनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय ललितपुर पेश किया जा रहा है।

अभियुक्त के नाम पता
नन्दराम उर्फ नन्दलाल पुत्र रघुवर कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष, 2. शिवचरन उर्फ टमाटर पुत्र चऊदा अहिरवार उम्र करीब 19 वर्ष 3. गोकुल प्रसाद पुत्र काशीराम कुशवाहा उम्र करीब 19 वर्ष 4. गब्बू राजा उर्फ गब्बर सिंह पुत्र धोकल सिंह उम्र करीब 26 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम कोरवास थाना सौजना जनपद ललितपुर

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- 03 अदद मोटर साइकिल क्रमशः
1. एक मोटर साइकिल बिना नम्बर बजाज XCD 125 रंग नीला जिसका चेचिस न. MD2DSJBZZPWJ72468,इन्जन न. JAMBPJ09153,
2. एक मोटर साइकिल नं0 UP 94K 9687 स्पेलेन्डर प्रो रंग सिल्वर जिसका चेचिस न०MBLHA10ASDHE0473 इंजन नम्बर HA10ELDHE09226,

3. एक मोटर साइकिल न0 UP 94 N 8355 हीरो HF डीलक्स रंग नीला काला जिसका चेचिस न०MBLHA11ARF9F03180 इन्जन नम्बर HA11EHF9F04390 तथा 4. एक तमंचा देशी 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार थाना महरौनी, उ0नि0 मुलायम सिंह,उ0नि0 महेन्द्र सिंह, उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी कुम्हडी, उ0नि0 गौतम पूनिया,उ0नि0 योगेश निर्माण,का0 सन्दीप कुमार,का0 अभिताब बच्चन, का0 ओमप्रकाश,का0 दयानन्द रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129