सर्वोच्च प्राथमिकता पर उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करायें : प्रबन्ध निदेशक

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट

चैकिंग के दौरान प्रवर्तन दल एवं विद्युतकर्मी आई कार्ड लगाकर ही जाएं : डीएम

48 घण्टे के भीतर बदलें खराब ट्रांसफार्मर, रात्रि में भी अटेण्ड करें ब्रेकडाउन

उपभोक्ताओं का फोन रात में भी रिसीव होना चाहिए

आम जनता से अपील, मीटर लगवाकर जुर्माने से बचें

मात्र 100 रुपए में ही जोड़ा जाएगा कटा हुआ कनेक्शन

चैकिंग के दौरान प्रवर्तन दल एवं विद्युतकर्मी आई कार्ड लगाकर ही जाएं : डीएम

पिछले वर्ष की अपेक्षा ट्रांसफार्मर डैमेज कण्ट्रोल से 32 लाख रुपए की बचत

चैकिंग टीम का रोस्टर उपलब्ध कराएं विद्युत अधिकारी

ओवरलोडेड ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि हेतु प्रस्ताव भेंजे

मुख्यालय पर ही रहना सुनिश्चित करें विद्युत कर्मी/अधिकारी

विद्युत सखियों द्वारा किये जा रहे बिल कलैक्शन पर की सराहना

विकास भवन में संचालित कण्ट्रोल रुम 24 घण्टे सक्रिय करने के निर्देश

जर्जर बिजली तारों को तत्काल बदलवाना सुनिश्चित करें

फील्ड स्टाफ व लाइनमैन को पर्याप्त उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश

मीटर रीडर्स द्वारा जारी बिलों को क्रॉसचैक कराने हेतु बिलिंग एजेन्सी को निर्देश

ललितपुर। आज को प्रबन्ध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा श्री अमित किशोर प्ण्।ण्ैण् द्वारा जनपद में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री आलोक सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में प्रबन्ध निदेशक ने जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर ही निवास करेंगे तथा रात्रि के समय भी आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु फोन भी अटेण्ड करेंगे। यदि रात्रि में ब्रेकडाउन की समस्या आती है तो रात्रि में ही उसे अटेण्ड किया जाएगा, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर डैमेज को रोकना है, खराब ट्रांसफार्मर प्रत्येक दशा में 48 घण्टे के भीतर बदले जायें, अन्यथा की स्थिति में सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही सभी जेई बदले हुये ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण एवं प्रतिदिन रात्रि में पेट्रोलिंग भी करें।
उन्होंने कहा कि जनपद में जर्जर बिजली के तारों को तत्काल बदलवाएं। विद्युत अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि फील्ड में जाने वाले स्टाफ व लाइनमैन के पास पर्याप्त उपकरण उपलब्ध रहें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो, साथ ही सटडाउन के समय पर्याप्त पट्टे लगायें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिशासी अभियन्ता पूरे मनोवेग से कार्य करें, ताकि व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान में आर्म्ड केबिल व स्मार्ट मीटर्स लगाये जा रहे हैं, ताकि कटिया डालने जैसी समस्याओं से निजात पायी जा सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग मीटर लगवाकर जुर्माने से बचें और यदि कनेक्शन कट गया है तो मात्र 100 रुपए में ही पुनः जोड़ दिया जाएगा।
प्रबन्ध निदेशक ने निर्देश दिये कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल विकसित किया गया है, जिसमें आने वाले मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाना चाहिए। विद्युत अधिकारी सुनिश्चित करें कि इसमें विलम्ब की स्थिति न हो। उन्होंने बिलिंग एजेन्सी को निर्देश दिये कि मीटर रीडर्स द्वारा जो बिल जनरेट किये जा रहे हैं उन्हें क्रॉस चेक करा लें। साथ ही जनपद के महत्वाकांक्षी विकासखण्ड मड़ावरा में मीटर रीडर्स एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का संयुक्त रुप से प्रशिक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को झटपट पोर्टल के माध्यम से स्थायी कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें। साथ ही घरों में पर्याप्त अर्थिंग की व्यवस्था करायें ताकि लॉ वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में स्वयं सहायता समूह की ओर से 108 विद्युत सखियों द्वारा बिल कलैक्शन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें से 68 विद्युत सखियों द्वारा 38 लाख की वसूली की गई है, जो सराहनीय है, इस पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा जिलाधिकारी के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये कि विद्युत सखियों की आईडी जनरेट की जाए ताकि इन्हें विद्युत बिल वसूली में कोई समस्या न आये। उन्होंने कहा कि आरसी वसूली का मिलान के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटरों के माध्यम से उनकी ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बानपुर, मसौरा एवं पूराकलां से शिकायतें प्राप्त होती हैं कि रात्रि में विद्युत विभाग द्वारा आपूर्ति बंद कर सुबह चालू की जाती है, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अधिशासी अभियन्ता इस पर निगरानी करते हुए समस्या का समाधान करायें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चैकिंग टीम के भ्रमण का रोस्टर उपलब्ध करायें, साथ ही चैकिंग के दौरान पर्याप्त पुलिस बल व कुछ स्थानीय लोगों को भी साथ में रखें तथा अपनी आईडी अनिवार्य रुप से साथ में रखें, ताकि कोई घटना न हो। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि रानीपुरा, औद्यागिक क्षेत्र एवं माईनिंग क्षेत्र में ब्रेकडाउन की अधिक समस्या आती है, इसके लिए अलग से फीडर की व्यवस्था की जाए।
विद्युत अधिकारियों द्वारा बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ट्रांसफार्मर डैमेज कण्ट्रोल से 32 लाख रुपए की बचत हुई है, इस पर प्रबन्ध निदेशक व जिलाधिकारी ने इस कार्य की सराहना की। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विद्युत सम्बंधी समस्या के निस्तारण के लिए विकासभवन में एक कण्ट्रोल रुम बनाया गया है, जिस पर प्राप्त शिकायतों का 24 घण्टे के भीतर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाता है, इस पर प्रबन्ध निदेशक ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि कण्ट्रोल रुम में अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें ताकि शिकायतों के निस्तारण में और तेजी आ सके।
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुलशन कुमार, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा से राजीव शर्मा, एसई पंकज गोयल, एसई रवि कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता झांसी पीके सिंह, अधीक्षण अभियंता ललितपुर विनय कुमार, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, बीडीओ मड़ावरा सौरभ वर्नवाल सहित विद्युत विभाग के सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129