जिले में संचारी रोगों के खिलाफ शुरू हुआ विशेष अभियान

सदर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

सीएचसी तालबेहट में प्रभारी सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट
ललितपुर। जनपद में संचारी रोगों के खिलाफ अभियान शुरू हुआ। इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली गई। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं, प्रभारी सीएमओ डॉ.वीरेंद्र सिंह एवं तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार ने संयुक्त रूप से सीएचसी तालबेहट में रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। सदर विधायक ने बताया कि इस अभियान के तहत जहां घर-घर जाकर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है वहीं इन रोगों को नियंत्रित करने के लिए जांच और तेज की जाएगी।
तालबेहट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रैली को हरी झंडी दिखाते हुए प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में आज यानि एक जुलाई को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए शासन के निर्देशानुसार अभियान में विभिन्न गतिविधियां करना आवश्यक हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से जनपदवासियों को वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों आदि से बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया जाएगा,साथ ही सम्बंधित विभिन्न विभागों से नियमित सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित अभियान को सफल बनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा।
नोडल अधिकारी डॉ.आर एन सोनी ने बताया कि इस अभियान में सूकर पालन स्थल पर वेक्टर नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही सूकर पालकों को सूकरवाड़े की साफ-सफाई कीटनाशक छिड़काव तथा जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित करने का भी कार्य किया जाएगा। संचारी रोगो में प्रमुख रूप से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, कालाजार, चिकिनगुनिया, क्षय रोग आदि हैं। चूहों, छछुदरो से होने वाली बीमारी लेप्टोस्पाइरोसिस एवम झाड़ियों में पाए जाने वाले कीटो से स्क्रब टाईफस बीमारी होती है। इन सभी बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग एक नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश भारती ने बताया कि नहरों तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखवाड़े में हटाने तथा आबादी क्षेत्रों के निकट नहरों में जलक्षरण की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा, जिससे मच्छरों के प्रजनन के स्थान कम से कम रहें। यदि आसपास एवम व्यक्तिगत सफाई पर ध्यान दिया जाए तो संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चंद्र नामदेव ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान जिले में पूर्व की भांति जांचे की जाएंगी, इसकी भी योजना बनाई गई है। 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी संचालित किया जाएगा। इस अभियान के तहत घर-घर सर्वेक्षण कर फ्लू, खांसी, बुखार के रोगियों, क्षय रोग, कुष्ठ रोगी एवं कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। अभियान के दौरान आशा संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रमुख भूमिका में घर-घर जाकर अभियान सफल बनाएंगी।इसके अलावा ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में सफाई के साथ फागिंग एवं लार्वारोधी दवा का छिड़काव कराया जाएगा। डिस्ट्रिक पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण में जन सहभागिता जरूरी है। हर हफ्ते कूलर का पानी बदलते रहे। टायरों व गमलों में पानी एकत्र न होने दें । मच्छरों से बचने के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने, नियमित मच्छरदानी उपयोग करने,दरवाजे एवम खिड़की में जाली लगवाने, खाने से पहले एवम शौच के बाद सही तरीके से हाथ धोने व स्वच्छ पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी,साथ ही कहा कि यदि जांच में बीमारी की पुष्टि हो जाए तो तुरंत इलाज कराना आरंभ करें।
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा प्रदीप सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्य पूनम मालिक, खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद, सीडीपीओ खुशबू, सीएचसी तालबेहट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक नामदेव, डॉ अशोक कुमार, फार्मासिस्ट गौतम , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बसंत पारासर, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक हरिश्चंद्र नामदेव, संदीप शर्मा,अनिल श्रीवास आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129