दबंग मछली ठेकेदार ने गांव में लाइसेंसी बंदूक से फायर कर गुर्गों के बल पर मचाया उत्पात

महिला की तहरीर पर बांध के चौकीदार एवं ठेकेदार सहित आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

अबैध मत्स्य आखेट का आरोप लगाकर ग्रामीण परिवार के साथ अभद्रता व गाली गलौज कर की मारपीट

हिमांशु सुडेले के साथ मुकेश बुन्देली की रिपोर्ट
ललितपुर। इन दिनों बरसात का सीजन चल रहा है जिस कारण उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमाओं का विभाजन करने वाली बेतवा नदी पर बने राजघाट जलाशय में बड़ी मात्रा में पानी एकत्रित हो रहा है, जिसमें बड़ी मात्रा में मछलियों की संख्या भी पाई जा रही है। इस बांध में मत्स्य का ठेका जनपद झांसी क्षेत्र के अंतर्गत बड़ौरा निवासी सपा शासनकाल का दबंग भरत यादव के नाम पर है, जिसके गुर्गे यहां पर मछली पालन और उनका शिकार करने का काम करते हैं। इसी बांध के भराब क्षेत्र में आने वाले कई गांव के ग्रामीण भी अवैध रूप से मत्स्य आखेट का काम करते हैं, जिसको लेकर ठेकेदारों के गुर्गों और ग्रामीणों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है । ऐसी ही मत आखेट को लेकर करीब आधा दर्जन गुर्गों ने अपने ठेकेदार और बांध के चौकीदार के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुड़वार में घुसकर हवाई फायरिंग कर एक ग्रामीण परिवार को जान से मारने की धमकी दी ।जिसके परिपेक्ष में पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी ठेकेदार बांध के चौकीदार और आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बुड़बार निवासी सुनीता पत्नी राम बाबू ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि बांध की भराव क्षेत्र में उसकी खेती किसानी की जमीन है, जहां वह अपना मकान बनाकर रहती है और वहीं पर खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है। करीब 3 दिन पूर्व राजघाट बांध में मत्स्य आखेट का ठेका लिए हुए ग्राम बड़ौरा निवासी दबंग ठेकेदार भरत यादव राजघाट बांध के चौकीदार और अपने करीब आधा दर्जन अज्ञात  गुर्गों के साथ उसके घर पर आया और उसके पति अवैध रूप से मछली का शिकार करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता करने लगा। इस दौरान उसके पति और उन लोगों के बीच काफी कहासुनी हुई,  जिससे आक्रोशित होकर ठेकेदार ने अपनी बंदूक से उसके पति पर फायर झोंक दिया । इतना ही नहीं ठेकेदार और उसके गुर्गों ने उसके और उसके पति के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर बंदूक की बटों से मारपीट की । सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर विविधता द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 147 148 149 336 504 506 धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129