ललितपुर में एसटीएफ व जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 02 कुन्तल गांजा सहित किया गया गिरफ्तार

कुल बरामद गांजे की कीमत लगभग 42 लाख रुपये

एम्बुलेंस व कार से उडीसा से आगरा ले जा रहे थे अवैध गांजा

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ उ0प्र0, पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर मुहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एसटीएफ/ ललितपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर एम्बुलेंस नं0 CG04HD8720 एवं वेन्यू कार UP80FP4091 को अवैध गांजे की तस्करी के साथ उडीसा से ललितपुर होते हुए आगरा ले जाते समय बीघाखेत टोल प्लाजा ललितपुर के आगे बीघा महावत मोड़ के पास रोककर तीन गांजा तस्कर योगेश, ओमवीर एवं मुरारीलाल को गिरफ्तार कर करीब 02 कुन्तल 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया ।

पूछताछ का विवरण –
अभियुक्तगण योगेश पुत्र सौदान सिंह आदि उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो भौतिक एवं आर्थिक लाभ अर्जित करने के लिये नशीले पदार्थों की तस्करी जैसी घटनायें कारित करते हैं अभियुक्तगण ने बताया कि एम्बुलेंस नं0 CG04HD8720 के माध्यम से नशीले पदार्थ (गांजा) की अवैध तस्करी के लिये एम्बुलेंस के अन्दर गोपनीय रूप से लोहे का बडा बाक्स तैयार कराया गया और वेन्यू कार नं0 UP80FP4091 द्वारा आगे आगे चलते हुए रास्ते की वस्तुस्थिति से एम्बुलेंस चालक को अवगत कराते हुए सुरक्षित निकलने का भरसक प्रयास करते हैं दिनांक 05.08.2023 को जयपुर उडीसा से गांजा के 39 बण्डलों को 02 लाख 50 हजार में क्रय कर दोनों गाडियों में छिपाकर अवैध तस्करी कर उत्तर प्रदेश के आगरा / मथुरा लेकर जा रहे थे जिसे फुटकर रूप में बिक्री कर धन अर्जित करते हैं ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
1. योगेश पुत्र सौदान सिंह उम्र करीब 33 वर्ष निवासी ग्राम मोहकमपुर थाना इगलास जिला अलीगढ ।
2. ओमवीर पुत्र श्यामलाल उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम नागर थाना अछनेरा जिला आगरा ।
3. मुरारीलाल उर्फ भोले चौधरी उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम नागर थाना अछनेरा जिला आगरा ।

बरामदगी का विवरण (कुल कीमत करीब 42 लाख रुपये)
1- 02 कुन्तल 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा
2- ईको एम्बुलेंस नं0 CG04HD8720
3- वेन्यू कार UP80FP4091
4- 01 अदद कीपैड मोबाइल, 01 अदद आधार कार्ड व 01 अदद पैन कार्ड
5- एण्ड्राइट फोन
6- सैमसंग एण्ड्राइड फोन, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अदद वोटर आई.डी., 01 अदद प्लास मुरारीलाल उर्फ भोला
7- नगदी कुल 3180 रुपये ।

आपराधिक इतिहास –
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास आगरा, अलीगढ एवं उडीसा आदि राज्यों से प्राप्त किया जा रहा है ।

गिरफ्तारी का दिनांक – 05.08.2023 समय 20.25 मिनट।

गिरफ्तारी का स्थान –बीघाखेत टोल प्लाजा के आगे बीघा महावत मोड़ के पास थाना कोतवाली ललितपुर।

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1. SHO हरिशंकर चन्द कोतवाली ललितपुर ।
2. उ0नि0 सुरेश कुमार चतुर्वेदी प्रभारी चौकी मण्डी कोतवाली ललितपुर ।
3. उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी अमरपुर मण्डी कोतवाली ललितपुर ।
4. उ0नि0 राहुल परमार (एस.टी.एफ. टीम) ।
5. हे0कां0 सुधीर कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।
6. हे0कां0 राजाबाबू थाना कोतवाली ललितपुर ।
7. कां0 641 कृष्णगोपाल थाना कोतवाली ललितपुर ।
8. कां0 प्रशान्त कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129