ललितपुर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित होंगे ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम : एडीएम

वीर सपूतों एवं शहीदों की याद में प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी पहुंचेगी राजधानी

शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में अमृत सरोवरों पर लेंगे शपथ

प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुलिस बैण्ड, तिरंगा यात्रा व वृक्षारोपण में शामिल होंगे लोग

बुजुर्ग, महिला, बच्चे, किसान सहित प्रत्येक देशवासी उत्साह के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनायें
विभागों से माईक्रो प्लान लेकर अवगत करायें पर्यटक अधिकारी

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

ललितपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रमों के भव्य आयोजन हेतु आवंटित दायिवों की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए अगत कराया कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर इस वर्ष 09 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रमों के आयोजन का निर्णय लिया गया है। इसके अतंर्गत भव्यता के साथ यह कार्यक्रम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में आयोजित किये जायेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत से प्रत्येक व्यक्ति एक मुट्ठी मिट्टी लेकर अमृत सरोवर एवं अन्य सुरक्षित स्थानों पर जिसमें शहीदों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिलाफलक लगाया जाएगा, वहाँ पर एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंचप्रण (शपथ) लेंगे। खेत की इस मिट्टी को मिलाकर दो कलश में रख कर विकास खण्ड को भेजा जाएगा। उस मिट्टी को विकासखंड से जनपद फिर जनपद से मिट्टी के कलश को 23 से 24 अगस्त के मध्य लखनऊ और 27 से 29 अगस्त के मध्य युवा मंगल दल/महिला मंगल दल/नेहरु युवा केन्द्र/स्काउट गाइड/एनसीसी एवं अन्य संस्थाओं के चयनित श्रेष्ठ प्रतिभागियों के माध्यम से दिल्ली भेजे जायेंगे। इस कलस को बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे, राष्ट्रीय गीतों एवं तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी जिसमें युवा और महिला मंगल दल प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रभात फेरी, तिरंगा यात्रा, पंचप्रण के साथ अमृतसर सरोवर में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे और दीप का प्रज्ववलन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना, वायु सेना, थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलाफलक लगाया जाएगा। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों, प्रबुद्धजनों, वृद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। अमृत सरोवरों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान सेल्फी लेकर अपलोड भी किया जाना है।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का यह शुभ अवसर है, कार्यक्रमों को उत्सव और भव्यता के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनाया जाएगा। अमृत कलश तैयार करने का कार्य स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कल तक पूर्ण करा लें। कलश पर स्थानीय चितेरी कला का प्रदर्शन, ब्लॉक एवं जनपद का स्पष्ट नाम लिखा होना चाहिए। राशन की दुकानों पर पोस्टर, बैनर का प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु बेवसाइट पर प्रारुप उपलब्ध है, डाउनलोड कर प्रिंट करा लें। प्रत्येक विभाग में कम से कम एक बैनर 09 अगस्त से ही लगाया जाए। जिले स्तर पर मिनी मैराथॉन आयोजित कराकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत कराया जाए। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उचित मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायी जाए ताकि कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रुप में मनाया जा सके। उन्होंने पर्यटक अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आज से ही सभी विभागों के माईक्रोप्लान लेकर अवगत करायें।
बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, एडीएम नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डॉ0 इम्तियाज अहमद, पीडी डीआरडीए एके सिंह, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीसी मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, डीएसटीओ राजेश कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, बीएसए, डीआईओएस, पर्यटक अधिकारी हेमलता, क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129