ललितपुर में हनुमान जी मूर्ति को क्षति पहुँचाने वाले 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

एक हुआ मौके से फरार,फरार अभियुक्त की तलाश जारी

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मुस्ताक अहमद के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने हनुमान जी मूर्ति को क्षति पहुँचाने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।मामले का खुलासा कर पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद मिश्रा मय हमराही पुलिस बल के अन्दर इलाका थाना हाजा में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1. आसिफ खान पुत्र अब्दुल रहीस उम्र करीब 22 वर्ष (जाति मुस्लिम मंसूरी) नि० मु० चौबयाना वार्ड नं0 06 थाना तालबेहट जिला ललितपुर 2. आमिर खान पुत्र नबीउल्ला खान उम्र करीब 27 वर्ष नि० मु० सरफयाना वार्ड नं0 10 थाना तालबेहट जिला ललितपुर (जाति मुस्लिम मंसूरी) को दिनांक 08.08.2023 समय 10.00 बजे स्थान किला गेट न0 1 से पहले 50 मीटर बायीं तरफ पहाडिया पर कस्बा तालबेहट से गिरफ्तार किया गया व एक व्यक्ति नासिर पुत्र बड्डन उम्र करीब 24 वर्ष (मंसूरी) नि० बड़ा बाजार कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर जो मौके से भागने में सफल रहा। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने नशे की हालत में तालबेहट किले में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का चोला क्षतिग्रस्त कर दिया था। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना तालबेहट में मु.अ.स. 259/23 धारा 295 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है। शेष भागे 01 व्यक्ति की तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र

1. आसिफ खान पुत्र अब्दुल रहीस उम्र करीब 22 वर्ष (जाति मुस्लिम मंसूरी) नि० मु० चौबयाना वार्ड नं0 06 थाना तालबेहट जिला ललितपुर

2. आमिर खान पुत्र नबीउल्ला खान उम्र करीब 27 वर्ष नि0 मु0 सरफयाना वार्ड नं0 10 थाना तालबेहट जिला ललितपुर(जाति मुस्लिम मंसूरी)

3. नासिर (भागा हुआ) पुत्र बड्डन उम्र करीब 24 वर्ष (मंसूरी) नि० बड़ा बाजार कस्बा व थाना तालबेहट जिला ललितपुर

अभियुक्त का अपराध करने का तरीका

अभियुक्तगणों द्वारा नशे की हालत में हनुमान जी की मूर्ति को पत्थर से रगड़ कर चोला हटाने पर क्षति पहुँचाना।

अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास

1. आसिफ खान-1.मु.अ.सं. 45/19 धारा 307/386/323/504/506/352 भादवि व 3(2) v SC/ST ACT थाना तालबेहट

2. मु.अ.सं. 54/19 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड) थाना तालबेहट

3. मु.अ.सं. 58/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट

4. मु.अ.सं. 120/19 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना तालबेहट

5. मु.अ.स. 259/23 धारा 295 आईपीसी

2. आमिर खान मु.अ.स. 259/23 धारा 295 आईपीसी

3. नासिर (भागा हुआ) मु.अ. सं. 259/23 धारा 295 आईपीसी

गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक तालबेहट,उ०नि० प्रशान्त राणा थाना तालबेहट,उ0नि0 बाली सिंह भदौरिया कस्बा चौकी इंचार्ज थाना तालबेहट कां० शुभम तिवारी थाना तालबेहट,कांo महिपाल सिंह थाना तालबेहट,कां0 आदर्श मठ थाना तालबेहट,कांo मनीष कुमार थाना तालबेहट,कां० पुष्पेन्द्र भदौरिया थाना तालबेहट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129