ललितपुर में कोतवाली तालबेहट पुलिस ने 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

ललितपुर में कोतवाली तालबेहट पुलिस ने 03 वारंटियों को किया गिरफ्तार

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के पर्यवेक्षण में पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12/13.08.2023 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व अभियान तलाश व गिरफ्तारी वांछित / वारण्टी के क्रम में उ0नि0 प्रवीन कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखविर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ककडारी से NBW केश नं0 1489/2015 धारा 452/354 भादवि0 थाना तालबेहट जनपद ललितपुर मान० न्याया० अपर मुख्य न्यायिक मजि0 ललितपुर (उ0प्र0) से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी रामप्रसाद पुत्र बल्ला उर्फ बारेलाल अहिरवार उम्र 36 वर्ष नि0 ग्राम ककडारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर को हिरासत पुलिस में लिया गया। इसी क्रम में उ0नि0 देवराज मौर्य द्वारा NBW केश नं0 8008/17 धारा 323/504 भादवि0 थाना तालबेहट जनपद ललितपुर मान० न्याया0 मुख्य न्यायिक मजि0 ललितपुर से सम्बन्धित 01 नफर वारण्टी प्रकाश पुत्र श्रीराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम खांदी मजरा करीला थाना तालबेहट जिला ललितपुर को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उ0नि0 प्रशान्त राणा मय हमराह पुलिस बल केश नं0 7070/17 धारा 504/506 भादवि0 मान0 न्याया0 मुख्य न्यायिक मजि0 ललितपुर से सम्बन्धित अभि0 पूरन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम बिजरौठा मजरा टपरियन थाना तालबेहट जिला ललितपुर को गिरफ्तार किया गया। थाना कोतवाली तालबेहट पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त / वारंटी गण का नाम, पता व उम्र -1. रामप्रसाद पुत्र बल्ला उर्फ बारेलाल अहिरवार उम्र 36 वर्ष नि0 ग्राम ककडारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर । 2. प्रकाश पुत्र श्रीराम कुशवाहा उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम खांदी मजरा करीला थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।

3. पूरन सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष नि0 ग्राम बिजरौठा मजरा टपरियन थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना तालबेहट, उ0नि0 लेविसी कुमार समिति प्रभारी तेराई फाटक, थाना तालबेहट,उ0नि0 देवराज मौर्य, थाना तालबेहट,उ0नि0 प्रशान्त राणा, थाना तालबेहट,का0 रजनीश कुमार, थाना तालबेहट,का0 महिपाल सिंह, थाना तालबेहट, का0 गुल मोहम्मद, थाना तालबेहट,का. पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया थाना तालबेहट,का. शुभम तिवारी, थाना तालबेहट रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129