ललितपुर में ग्राम गेवरा गुंदेरा के विकास कार्य प्रदेश में मॉडल-विधायक

सरोवर व बोट क्लब का लोकार्पण करते सदर विधायक रामरतन कुशवाहा व सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय

तालबेहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गेवरा-गुन्देरा में पंचायत सचिवालय, अमृत सरोवरों व विद्यालयों में शान से फहराया तिरंगा

ऑर्केस्ट्रा के कलाकारों व गाँव की प्रतिभाओं ने दीं एक से बढकर एक प्रस्तुतियाँ

हिमांशु सुडेले के साथ विजयराज सिंह गौर की रिपोर्ट
तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर की तहसील तालबेहट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गेवरा-गुन्देरा में आजादी की 77वीं वर्षगाँठ पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। प्रातः काल शासन द्वारा निर्धारित समय पर गाँव के पंचायत सचिवालय में ग्राम प्रधान कु.सोनम, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमृत सरोवर गुन्देरा में निर्माण समिति की अध्यक्ष मिनी-अखलेश जैन व स्व.मथुरादास लिटौरिया अमृत सरोवर गेवरा में जयराम यादव ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, कार्यक्रम अध्यक्ष सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक अनिल कुमार सिंह, एसडीएम तालबेहट श्रीराम यादव, डीसी मनरेगा रविन्द्र वीर यादव, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार बघेल, अटल भू-जल योजना के नोडल आकाश दीप, ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौबे अनुपम व प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दु महासंघ दीपक त्रिपाठी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद अमृत सरोवर पहुँचे। जहाँ ग्राम प्रधान सोनम व निर्माण समिति अध्यक्ष मिनी जैन समेत गाँव की महिलाओं ने अतिथियों का सिर पर कलश रखकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने शिलापट्टिका का अनावरण व बोट क्लब का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके पश्चात विधायक व सीडीओ समेत अन्य अतिथियों ने अमृत सरोवर में बोट में घूमकर आनन्द लिया। तत्पश्चात अतिथि एनआरएलएम द्वारा लगाये गये स्टॉल पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने समूह की महिलाओं द्वारा बनाये गये व्यंजनों का स्वाद चखा और सराहना की। इसके पश्चात सूफी म्यूजिक इवेंट झाँसी के कलाकार आसिफ अली और उनकी टीम व गाँव की प्रतिभाओं ने देशभक्ति पूर्ण गीत व नृत्य प्रस्तुत किये। जिन पर ग्रामीणों ने खूब तालियाँ बजायीं। मुख्यातिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने ग्राम पंचायत में कराये गये अच्छे और सुसज्जित विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान व निर्माण समिति अध्यक्ष समेत उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि गेवरा गुंदेरा गांव के विकास कार्य जनपद ही नही प्रदेश मै मॉडल की तरह देखे जा रहे है गांव के विकास कार्यों मै पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी । इसके पश्चात सीडीओ गाँव में बनायी गयी अमृत वाटिका पहुँचे। जहाँ उन्होंने करीब एक सैकड़ा पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विकास शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खाँदी दीपचन्द्र कुशवाहा, ग्राम पंचायत अधिकारी दीनदयाल निरंजन, तकनीकि सहायक धनीराम प्रजापति, केशव रिछारिया, मनीष पाण्डेय, पत्रकार अभिषेक जैन बबीना, प्रिंसराज यादव, आरिफ मंसूरी, रफीक खान, सुमित साहू, पिंटू श्रीवास्तव सहित आसपास के क्षेत्रों के ग्राम प्रधान व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखलेश जैन ने किया व आभार ग्राम प्रधान सोनम ने व्यक्त किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129