फरियादियों की हर समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा : डीएम

जनपद की दूरस्थ तहसील में जन शिकायतें सुनने पहुंचे जिलाधिकारी

व्यक्तिगत रुचि लेकर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार को दिनांक 19.08.2023 को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जनपद की दूरस्थ तहसील मड़ावरा में फरियादियों से रुबरु हुए और उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन जनसेवा के लिए है, किसी भी फरियादी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा, फरियादी निश्चिन्त होकर घर जायें, उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।


जिलाधिकारी ने फरियादियों के शिकायती पत्र सम्बंधित अधिकारियों को सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिये कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब नहीं होना चाहिए, सभी अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं होगी। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमे तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 107 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 17, विकास विभाग का 32, पुलिस विभाग के 18, पूर्ति के 16, सिंचाई के 07, समाज कल्याण के 05, विद्युत के 06 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 08 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 41 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 15, पुलिस के 06, विद्युत के 12, विकास विभाग का 01 तथा अन्य विभागों के 07 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील तालबेहट में एडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ सम्पन्न


तहसील तालबेहट में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ । सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियो की समस्याओं का निस्तारण निष्पक्ष व न्यायवद्ध तरीके से समयावधि में किया जाए।

तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 13, पुलिस के 07, विकास विभाग के 08, पूर्ति के 03, विद्युत के 08, तथा अन्य विभागों के 08 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी श्री राम यादव,प्रभारी तहसीलदार घनेन्द्र तिवारी,पुलिस उपाधीक्षक कुलदीप कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा,chc के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अभिषेक नामदेव,विद्युत विभाग के एसडीओ अक्षय विश्वकर्मा आदि सहित तहसील सर्किल के समस्त थानों के थानाध्यक्ष व समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे

तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व का 01, चकबंदी का 01, पुलिस विभाग का 01, विद्युत विभाग का 01, विकास का 01, सिंचाई का 01, समाज कल्याण का 01, जल संस्थान का 01 तथा डूडा का 01 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 01 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 03, पुलिस विभाग के 12, विकास विभाग के 02, पूर्ति विभाग के 08, चकबंदी के 02, विद्युत के 03, नगर पंचायत के 02 तथा अन्य विभागों के 06 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 03 का मौके पर निस्तारण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी गौतम सिंह, उप जिलाधिकारी मड़ावरा, सम्बंधित क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129