राज्यमंत्री, विधायक सदर व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सूचना विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

तुवन मंदिर प्रांगण में लोगों ने प्रदर्शनी देखकर विकास योजनाओं की जानकारी ली

अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी देखने की जनपदवासियों से अपील

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट
ललितपुर। आज सोमवार को राज्यमंत्री, श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष  कैलाश निरंजन ने संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’’ विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी का तुवन मंदिर प्रांगण में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन के निर्देशानुसार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों, विकास कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास’’ विषयक तीन दिवसीय प्रदर्शनी जनपद की हृदयस्थली तुवन प्रांगण में लगायी गई है, ताकि यहां आने-जाने वाले लोग इसका अवलोकन कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कर उनका लाभ ले सकें।  सदर विधायक  रामरतन कुशवाहा ने कहा कि यह प्रदर्शनी तीन दिवसीय है, इसलिए जनपदवासी इस अवधि में प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठायें। प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार के कार्यकाल में कराये गए विकास कायों की जानकारी आमजनमानस को दी जा रही है, साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया जा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में आकर प्रदर्शनी का अवलोकन करें और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश निरंजन ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के एजेन्डे पर कार्य कर रही है, जिससे हर पात्र व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के लाभान्वित किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से सभी जनपदवासी योजनाओं की जानकारी लें तथा पात्र व्यक्तियों को भी इस हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार के द्वारा विभागवार/योजनावार कराये गए विकास कार्यों, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं जनमानस के उत्थान हेतु लिये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य रुप से आमजन के स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वाधिक मेडिकल कॉलेज, कोविड टीकाकरण, बिजली कनेक्शन, पेयजल, सड़क, महिलाओं को सम्मान, उज्वला योजना, गौवंश संरक्षण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, इंटरनेशनल एयरपोर्ट, विद्यालयों का विकास, एक्सप्रेस वे, आईटी एण्ड इलैक्ट्रॉनिक्स, मेट्रो नेटवर्क, डेटा सेन्टर हब, डिफेन्स कॉरिडोर, ओडीओपी, निवेश, स्वरोजगार स्टार्टअप, पर्यटन, धर्म एवं संस्कृति, स्थानीय उत्पादों एवं शिल्पकारों को पहचान, किसान हितैशी योजनाए, शौचालय निर्माण, गरीब कल्याण, आत्मनिर्भर प्रदेश आदि क्षेत्रों में किये गए विकास कार्यों को दर्शाया गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129