ललितपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण मे भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

महिलाओ की है आपदा न्यूनीकरण मे महत्वपूर्ण भूमिका -लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही

वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम – फेज 2 का शुभारंभ – उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण , टाइम्स ग्रुप की संस्था टाइम्सप्रो के सहयोग से चलाएगा वज्रपात सुरक्षा कार्यक्रम जागरूकता अभियान

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के संबंध मे उद्घोषित 10 सूत्रीय एजेंडे के अंतर्गत तृतीय एजेंडा “आपदा जोखिम प्रबंधन मे महिलाओ का नेतृत्व तथा व्यापक सहभागिता का केन्द्रीयकरण” पर मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन मे “महिला स्वयं सहायता समूहों ( Self Help Groups- Women) की आपदा जोखिम न्यूनीकरण मे भूमिका” विषय पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ललितपुर की सहभागिता मे माननीय कल्याण सिंह सभागार, ललितपुर मे आयोजित एक दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 5 सितंबर 2023 को किया गया।

साथ ही आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड की ओर से एक नई मुहिम की शुरुआत हुई । इन दोनों कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही अति विशिष्ट सेवा मेडल के कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर ललितपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्री कमलाकांत पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, यू.पी. एस.डी.एम.ए. डॉ कनीज फातिमा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), जनपद के उपजिलाधिकारी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ट्रैनिंग यू.पी. एस.डी.एम.ए. श्री प्रवीन किशोर, प्रोजेक्ट एक्सपर्ट श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, यूनिसेफ से स्टेट कन्सल्टन्ट सुश्री अंकिता पढ़ालनी, मण्डल के सभी जिला आपदा विशेषज्ञ, टाइम्स ग्रुप के पदाधिकारी समेत ललितपुर, झांसी और जालौन जनपद से आई हुई स्वयं सहायता समूहों की लगभग 500 महिलायें उपस्थित थी। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री राम केवल अनलाइन जुड़े ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही अति विशिष्ट सेवा मेडल के कर कमलों द्वारा आपदा प्रबंधन से संबंधित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन किया गया तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की वेबसाईट का शुभारंभ किया गया ।
जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी – वित्त एवं राजस्व  अंकुर श्रीवास्तव ने सभी आतिथियों और प्रतिभागी महिलाओ का स्वागत करते हुए आपदा प्रबंधन के क्षेत्र मे महिलाओ की भूमिका को विस्तार से समझाया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र मे किए जा रहे प्रयासों को बताया ।
परियोजना निदेशक, यू.पी. एस.डी.एम.ए. डॉ कनीज फातिमा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत ललितपुर से हो रही है और आगे वाराणसी, बाराबंकी, सिद्धार्थ नगर एवं शामली सहित कई जनपदों मे मंडल स्तरीय कार्यक्रम माह सितम्बर में आयोजित किए जाएंगे।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के वक्ता डॉ मजहर राशिदी द्वारा “महिला स्वयं सहायता समूहों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण मे भागीदारी” तथा सुश्री रुचिका सिंह बुंदेला, ललितपुर द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक संभलता पर विस्तृत चर्चा की गई।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री राम केवल ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र मे चलाई जाने वाली परियोजनाओ के बारे मे जानकारी दी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही अति विशिष्ट सेवा मेडल ने बताया कहा कि आज शिक्षक दिवस है और महिलाये परिवार की प्रथम शिक्षक होती है और मै उन्हे आपदा प्रबंधन के न्यूनीकरण के संबंध मे इनसे बेहतर कोई दूसरा ब्रांड एम्बेसडर नहीं हो सकता क्योंकि महिलाये न केवल अपने बच्चे, परिवार अपितु समाज मे जागरूकता फ़ैला सकती हैं । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 10 सूत्री एजेंडे के तीसरे बिन्दु “आपदा जोखिम प्रबंधन मे महिलाओ का नेतृत्व तथा व्यापक सहभागिता मे भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है ।
उहोने कहा कि महिलाये ऊर्जा से भरपूर, दूरदर्शी, उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने मे सक्षम हैं और बुन्देलखंड मे तो झांसी की रानी से लेकर भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले तक महिलाओ ने बड़े पैमाने पर समाज मे व्यापक बदलाव के उदाहरण प्रस्तुत किए है । उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम मे प्रदेश मे आपदा प्रबंधन योजनाओ को ग्राम स्तर पर क्रियान्वित किए जाने के लिए महिलाओ की भागीदारी तथा नेतृत्व को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे प्रशिक्षित और जागरूक किया जाना आवश्यक है । आपदा प्रबंधन के विभिन्न चरणों एवं गतिविधियों के कुशल संचालन मे महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता के रूप मे प्रशिक्षित करते हुए सम्पूर्ण समुदाय को जागरूक और प्रशिक्षित कर विभिन्न आपदाओ से होने वाली जन -धन एवं पर्यावरण की हानियों को न्यूनतम किया जा सकता है । अंत मे जिला आपदा विशेषज्ञ श्रीमति आरती सिंह ने सबका आभार ज्ञापन किया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129