ललितपुर में कोतवाली पुलिस द्वारा तीन शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में लूटे गयी नगदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 02 एण्ड्राइड मोबाइल व एक की-पैड मोबाइल फोन बरामद हुये

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 697/23 धारा 386/506 भादवि के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त 03 नफर अभियुक्त 1. रौनक उर्फ आयूष रिछारिया पुत्र रामाधर उम्र करीव 22 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर 2. अभय कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीव 20 वर्ष नि0 सिद्दनपुरा आईटीआई थाना कोतवाली जिला ललितपुर 3. जाँय क्रोजर पुत्र जोनाथन क्रोजर उम्र करीव 25 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे मो0 आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 05.09.2023 को अभिषेक कटारिया पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर जिला शामली द्वारा तहरीर देकर बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कट्टा लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुये मेरे मोबाइल फोन से 1500 व 2700 रुपए अपने मोबाइल पर फोन-पे करा लिये है । सूचना पर तत्काल थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 697/23 धारा 386,506 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।  पुलिस अधीक्षक  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था ।

गिरफ्तारी का विवरण-
इसी क्रम में आज दिनांक 07-09-2023 की रात्रि में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 03 नफर अभियुक्त 1.रौनक रिछारिया उर्फ आयूष रिछारिया पुत्र रामाधर उम्र करीव 22 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर 2. अभय कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीव 20 वर्ष नि0 सिद्दनपुरा आईटीआई थाना कोतवाली जिला ललितपुर 3. जाँय क्रोजर पुत्र जोनाथन क्रोजर उम्र करीव 25 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे मो0 आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर को फूटा बंगला के मजार के पास से समय करीब 02.10 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मु0अ0सं0 697/23 धारा 386/506 भादवि से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त एक  तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटे गये रूपयो में से शत प्रतिशत रिकवरी करते हुए 4200/- व 350/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त vivo कम्पनी का एक अदद मोवाइल व OPPO कम्पनी का एक अदद मोबाइल व LAVA A1 JOSH कम्पनी का एक अदद की-पैड मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन UP94AD5010 बरामद हुई है । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 394//419/504/34 की बढोत्तरी करते हुऐ अन्य मु0अ0स0 701/2023 धारा 3/25 A. ACT का अभियोग पंजीकृत कर अभि0 गणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.रौनक रिछारिया उर्फ आयूष पुत्र रामाधर उम्र करीव 22 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर
2. अभय कुशवाहा पुत्र राकेश कुशवाहा उम्र करीव 20 वर्ष नि0 सिद्दनपुरा आईटीआई थाना कोतवाली जिला ललितपुर
3. जाँय क्रोजर पुत्र जोनाथन क्रोजर उम्र करीव 25 वर्ष नि0 तुवन मन्दिर के पीछे मो0 आजादपुरा थाना कोतवाली जिला ललितपुर

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1. लूटे गये रूपयों मे शत प्रतिशत रिकवरी करते हुए 4200 रु व 350 रूपये बरामद हुए।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. घटना मे प्रयुक्त vivo कम्पनी का मोवाइल
4. OPPO कम्पनी का मोवाइल
5. LAVA A1 JOSH कम्पनी का एक अदद कीपैड मोबाइल
6. एक अदद मोटर साइकिल होण्डा साइन UP94AD5010 बरामद

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास
रौनक यादव
1. मु0अ0सं0 395/21 धारा 308/395/397/506 भादवि
2. मु0अ0सं0 305/21 धारा 147/323/504 भादवि
3. मु0अ0सं0 298/22 धारा 147/323/325/504 भादवि
4. मु0अ0सं0 310/22 धारा 323/504 भादवि व 3(1)द, ध SC/ST Act
5. मु0अ0सं0 800/22 धारा 323/504/506/427 भादवि
6. मु0अ0सं0 838/23 धारा 323/327/504/506 भादवि
7. मु0अ0सं0 80/23 धारा 323/327/506 भादवि
8. मु0अ0सं0 103/23 धारा 323/504/506 भादवि
9. मु0अ0सं0 483/23 धारा 147/452/323/504 भादवि
10. मु0अ0सं0 577/23 धारा 67 IT Act
11. सि0सि0नं0 2323/23 धारा 3 U.P. Gunda
12. सि0सि0नं0 2067/23 धारा 110 दं0प्र0सं0
13. 838/23 धारा 323/327/504/506 पंजीकृत है तथा अभियुक्त जौय क्रोजर के विरुद्ध थाना हाजा 1. मु0अ0सं0 80/23 धारा 323/327/506 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त रौनक रिछारिया थाना हाजा पर हिस्ट्रीशीटर है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1- उ0नि0 अवधेश कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।
2- उ0नि0 रामकेशोर शर्मा थाना कोतवाली ललितपुर ।
3- का0 संदीप गुप्ता थाना कोतवाली ललितपुर ।
4- का0 प्रशान्त राजपूत थाना कोतवाली ललितपुर ।
5- का0 देवेन्द्र कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129