आयुष्मान भवः का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले : डीएम

ललितपुर में जिला अस्पताल में 13 सितम्बर को होगा अभियान का शुभारंभ

प्रत्येक शनिवार को हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयुष्मान मेलों का होगा आयेजन

आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत छुटे हुये पात्र लाभार्थियो को मिलेगा आयुष्मान कार्ड

ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होगी आयुष्मान सभाएं, प्रधानों की होगी अहम भूमिका

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट
ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में आज दिनांक 11.09.2023 को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान के शुभारम्भ एवं संचालन के संबंध में बैठक का आयोजन कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भवः अभियान का वृहद प्रचार-प्रसार करायें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 13 सितम्बर को अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को हैल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर आयुष्मान मेलों का आयेजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत छुटे हुये पात्र लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान सभाओं का आयोजन कराया जाएगा, जिसमें ग्राम प्रधानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आयुष्मान भवः अभियान से संबंधित विभाग अभी से माइक्र्रोप्लान बना लें तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये पूरी गंभीरता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक एक्टिविटी की फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जाए, साथ ही अभियान से सम्बंधित प्रचार सहित सम्बंधित विभागों को पूर्व से ही उपलब्ध करा दिया जाए।
बैठक में डीपीएम डॉ0 रजिया फिरोज ने बताया कि अभियान का शुभारम्भ दिनांक 13 सितम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे मा0 राष्ट्रपति महोदया द्वारा किया जाना निर्धारित है। आयुष्मान भवः के अन्तर्गत मुख्य पॉच घटक निम्न है, जिनमें सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला, आयुमान सभा, आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत समस्त एचडब्लूसी/पीएचसी/सीएचसी/जिला अस्पताल में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जायेगा साथ ही रक्त दान के संबंध में प्रेरित किया जायेगा, मृत्यु के पश्चात् अंगदान हेतु प्रेरित किया जायेगा एवं शपथ ली जायेगी। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत छुटे हुये पात्र लाभार्थियो को आयुष्मानकार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। आयुष्मान मेले का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2023 से किया जायेगा जिसमें प्रत्येक शनिवार को हैल्थ एण्ड वेलनेस स्तर पर मेले का आयोजन किया जायेगा एवं गम्भीर रोगियों का सन्दर्भन भी किया जायेगा तथा सीएचसी स्तर पर रविवार के दिन मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमे विशेशज्ञ चिकित्सा सेवायें भी दी जायेगी। आयुष्मान सभा में ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जायेगा एवं छुटे हुये आयुष्मानसभा बैठकों का दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक किया जाना है। आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड में आयुष्मान कार्ड का वितरण, आभा आई0डी0 के कार्ड बनाये जायेगें, गैर संचारी रोगां के लिये 30 वर्ष से अधिक आयु वालों की स्क्रिनिंग एवं टी0बी0 की जॉच टी0बी0 रोगियों का सफल उपचार, सिकल सेल रोग की स्क्रिनिंग शत-प्रतिशत की जानी है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ0 द्विजेन्द्र कुमार, सीएमएस डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, सीएमओ डॉ0 इम्तियाज अहमद, डीडीओ केएन पाण्डेय, डीआईओएस ओपी सिंह, डीपीआरओ नवीन मिश्रा, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, ईओ नपा निहालचन्द्र, समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, डीपीओ नीरज सिंह, डीपीएम डॉ0 रजिया फिरोज सहित समस्त एमओआईसी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129