ललितपुर में कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल व असलहा कारतूस सहित किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

ललितपुर में कोतवाली पुलिस ने चोरी की मोटर साईकिल व असलहा कारतूस सहित किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार

हिमांशु सुडेले के साथ अभिषेक बुन्देला की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक  के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में SHO कोतवाली ललितपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर वाहन चोर अभियुक्त बाबूलाल पुत्र मुन्नालाल अहिरवार उम्र करीब 34 वर्ष नि0 ग्राम प्रेमनगर काटा राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर को रानीपुरा नहर की पुलिया चौकी क्षेत्र राजघाट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिल्कस काला व लाल रंग बिना नम्बर MBLHA11ATF9H34412 व इंजन नम्बर HA11EJF9H04773 तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व बरामद हुआ । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0 711/2023 धारा 3/25 A. ACT व 712/2023 धारा 411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. बाबूलाल पुत्र मुन्नालाल अहिरवार उम्र करीब 34 वर्ष नि0 ग्राम प्रेमनगर काटा राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिल्कस काला व लाल रंग बिना नम्बर MBLHA11ATF9H34412 व इंजन नम्बर HA11EJF9H04773 ।
2. एक अदद तमंचा 315 बोर
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

अभियुक्त बाबूलाल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 -207/2010 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली ललितपुर ।
2. मु0अ0सं0 -415/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
3. मु0अ0सं0 -964/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
4. मु0अ0सं0 -965/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
5. मु0अ0सं0 -966/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
6. मु0अ0सं0 -974/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
7. मु0अ0सं0 -976/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
8. मु0अ0सं0 -979/2011 धारा 379/411 थाना कोतवाली ललितपुर ।
9. मु0अ0सं0 -1480/2011 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली ललितपुर ।
10. मु0अ0सं0 -1264/2016 धारा 4/25 A.ACT थाना कोतवाली ललितपुर ।
11. मु0अ0सं0 -1035/2018 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली ललितपुर ।
12. मु0अ0सं0 -884/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली ललितपुर ।
13. मु0अ0सं0 -306/2020 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली ललितपुर ।
14. मु0अ0सं0 -849/2016 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जी0आरपी0 ललितपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विपिन डेढा चौकी राजघाट थाना कोतवाली ललितपुर
2. उ0नि0 रामसेवक थाना कोतवाली ललितपुर
3. हे0का0 344 यादवेन्द्र सिहं थाना कोतवाली ललितपुर
4. का0 1121 मनीष कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
5. का0 613 मनोज कुमार थाना कोतवाली ललितपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129