ललितपुर में थाना कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्यारोपी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक लोहे की रॉड व लाठी बरामद

हिमांशु सुडेले की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 740/23 धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506 भादवि के अभियोग में संलिप्त/वांछित हत्यारोपी अभियक्तों 1.नन्दलाल पुत्र स्व0 पुन्नु अहिरवार उम्र करीब 65 वर्ष 2.श्रीमती गेंदाबाई पत्नी नन्दलाल उम्र करीब 55 वर्ष 3.असर्फी उर्फ अप्पी पुत्री नन्दलाल उम्र करीब 26 वर्ष 4.बबलूपुत्र नन्दलाल उम्र करीब 33 वर्ष 5.द्रौपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र करीब 40 वर्ष समस्त नि0गण ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जिला ललितपुर हाल निवासी नैन्सी गार्डन के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर 6.सुरेन्द्र सिरौठिया पुत्र केशवदास सिरौठिया उम्र करीब 55 वर्ष नि0 नेहरू नगर थाना कोतवाली को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 18-09-2023 को श्रीमती पर्वती पत्नी पन्नालाल निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा तहरीरी सूचना देकर बताया कि कल दिनांक 17-09-2023 की शाम दिन्नु पुत्र अज्ञात व महेन्द्र पुत्र लखन निवासी नेहरू नगर मेरे पुत्र किशन पुत्र पन्नालाल उम्र करीब 23 बर्ष को अपने साथ लेकर गये थे। उसके बाद रात्रि करीब 09.30 बजे मोहल्ले में चीख पुकार की आवाज सुनी तो देखा कि विपक्षी 1- सुरेंद्र महाराज 2- नंदराम 3- अप्पी पुत्री नंदराम 4- नंदराम की पत्नी निवासीगण मोहल्ला नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर व दो अन्य अज्ञात व्यक्ति मेरे पुत्र को लाठी, रॉड से मारपीट कर रहे थे। घायल किशन उपरोक्त को परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल ललितपुर में भर्ती कराया था, जिसकी दिनांक 18-09-2023 को उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है । थाना कोतवाली में वादिया उपरोक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 740/23 धारा 147, 148, 149, 302, 504, 506 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठित कर लगाया गया । इसी क्रम में आज दिनांक 19.09.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चकलालौन से अभियुक्तगण 1.नन्दलाल पुत्र स्व0 पुन्नु अहिरवार उम्र करीब 65 वर्ष 2.श्रीमती गेंदाबाई पत्नी नन्दलाल उम्र करीब 55 वर्ष 3. असर्फी उर्फ अप्पी पुत्री नन्दलाल उम्र करीब 26 वर्ष 4. बबलूपुत्र नन्दलाल उम्र करीब 33 वर्ष 5.द्रौपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र करीब 40 वर्ष समस्त नि0गण ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जिला ललितपुर हाल निवासी नैन्सी गार्डन के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर 6. सुरेन्द्र सिरौठिया पुत्र केशवदास सिरौठिया उम्र करीब 55 वर्ष नि0 नेहरू नगर थाना कोतवाली को चकलालौन के जंगल की झाडियों से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी व लोहे की रॉड को बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 17-09-2023 की रात्रि में किशन उपरोक्त शराब के नशे में आया तथा घर की महिला असर्फी उर्फ अप्पी से गाली गलौज करने लगा था जिसपर महिला द्वारा गाली गलौज की बात सुरेंद्र महाराज व परिजनों को बताई तो हम सब लोगों ने एक राय होकर किशन उपरोक्त की रॉड, लाठी, डण्डों व लात घूसों से पिटाई कर दी थी और किशन को मरा हुआ समझकर मौके से सभी भाग गये थे । थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. नन्दलाल पुत्र स्व0 पुन्नु अहिरवार उम्र करीब 65 वर्ष
2. श्रीमती गेंदाबाई पत्नी नन्दलाल उम्र करीब 55 वर्ष
3. असर्फी उर्फ अप्पी पुत्री नन्दलाल उम्र करीब 26 वर्ष
4. बबलू पुत्र नन्दलाल उम्र करीब 33 वर्ष
5. द्रौपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र करीब 40 वर्ष समस्त नि0गण ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जिला ललितपुर हाल निवासी नैन्सी गार्डन के पास नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर
6. सुरेन्द्र सिरौठिया पुत्र केशवदास सिरौठिया उम्र करीब 55 वर्ष नि0 नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
आलाकत्ल – रॉड, लाठी

गिरफ्तारी का दिनांक व समय– दिनांक 19.09.2023 समय 12:00 PM

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री हरिशंकर चन्द प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम
2. श्री जनार्धन यादव , निरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर
3. श्री पुत्तनलाल , उपनिरीक्षक थाना कोतवाली ललितपुर
4. श्री राहुल राठौर , उपनिरीक्षक थाना जखौरा ललितपुर
5. श्री सतीश कुशवाहा, उपनिरीक्षक सर्विलांस सेल ललितपुर मय टीम
6. महिला उपनिरीक्षक अनीता देवी , थाना कोतवाली ललितपुर मय टीम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129