ललितपुर में पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 38 अपराधियों पर की कार्यवाही

ललितपुर में पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत 38 अपराधियों पर की कार्यवाही

हिमांशु सुडेले के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु जनपद के आपराधिक कृत्यो में संलिप्त व अपराधी प्रवृत्ति के अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के अपराधियों के विरूद्ध 3 यूपी गुण्डा अधिनियम के तहत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी । उपरोक्त सभी अपराधियों को जिला बदर कराने हेतु चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट ललितपुर के समक्ष प्रेषित की गयी है । उक्त अपराधी जनता के लोगो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना, रंगदारी वसूलना, जैसी आपराधिक घटना कारित करने के आदतन अपराधी है । तथा अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के थानों में कई गंभीर धाराओ के अभियोग भी पंजीकृत हैं । जनता में उक्त लोगो के विरूद्ध डर व भय व्याप्त है ।

अपराधियों का विवरण –

1.भजन सिंह पुत्र बन्दू उम्र करीब 43 वर्ष नि0 ग्राम दावनी थाना जाखलौन जनपद ललितपुर
2. बज्जू उर्फ भज्जू पुत्र भान सिंह नि0 ग्राम बम्हौरी घाट थाना महरौनी जनपद ललितपुर
3. राजेश बाजपेई पुत्र गुनसागर नि0 ग्राम भौडी थाना सौजना जनपद ललितपुर
4. विक्रम लोधी पुत्र सूरज लोधी नि0 ग्राम मथुराडांग थाना बार जनपद ललितपुर
5. कृष्ण प्रताप उर्फ लकी राजा पुत्र स्व0 सुधीर ठाकुर उम्र करीब 26 वर्ष नि0 मु0 रानीपुरा कस्बा व थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
6. रिंकू उर्फ नीरज चौबे पुत्र कैलाश चौबे उम्र करीब 45 वर्ष नि0 पूराकलां रोड कस्बा व थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
7. सरदार सिंह पुत्र पंचम सिंह ठाकुर उम्र करीब 54 वर्ष नि0 ग्राम खिरिया भारन्जू थाना सौजना जनपद ललितपुर
8.राजेन्द्र उर्फ राजन बुन्देला पुत्र किशोर सिंह उम्र करीब 29 वर्ष नि0 ग्राम खिरिया भारन्जू थाना सौजना जनपद ललितपुर
9. राहुल यादव पुत्र स्व0 प्रहलाद यादव उम्र करीब 25 वर्ष नि0 टीआरडी रेलवे कालोनी थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
10. लक्ष्मन कुशवाहा पुत्र तोरन सिंह उम्र करीब 24 वर्ष नि0 मो0 रामनगर थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
11.कुलदीप यादव पुत्र उदयभान सिंह उर्फ उद्दू उम्र करीब 21 वर्ष नि0 बैंक कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद ललितपुर
12. रवि उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र गजराज यादव उम्र करीब 23 वर्ष नि0 ग्राम माडरी थाना जखौरा जनपद ललितपुर
13. जितेन्द्र पुत्र मनोहर ठाकुर उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम धुरवारा थाना जखौरा जनपद ललितपुर
14. रामस्वरूप उर्फ पप्पू यादव पुत्र भैरो प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष नि0 ग्राम माडरी थाना जखौरा जनपद ललितपुर
15. फिरोज खान पुत्र बब्लू खां उर्फ सत्तार खां उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम धौर्रा थाना जाखलौन जनपद ललितपुर
16. जगदीश यादव पुत्र नारायण यादव उम्र करीब 40 वर्ष नि0 ग्राम नत्थीखेडा थाना पूराकलां जनपद ललितपुर
17.जगत सिंह पुत्र देव सिंह उम्र करीब 28 वर्ष नि0 दावनी थाना जाखलौन जनपद ललितपुर
18. दीपक पुत्र नवल पाल उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम बानौनी थाना बानपुर जनपद ललितपुर
19. शिवम प्रजापति पुत्र स्व0 रतिराम प्रजापति उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम पाह थाना बानपुर जनपद ललितपुर
20. भरत यादव पुत्र फूल सिंह यादव उम्र करीब 22 वर्ष नि0 ग्राम गंगासागर थाना बानपुर जनपद ललितपुर
21. बाबूलाल कुशवाहा पुत्र भागीरथ कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम डोंगराखुर्द थाना नाराहट जनपद ललितपुर
22. सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम कबराटा थाना नाराहट जिला ललितपुर
23. राहुल यादव पुत्र भान सिंह उम्र करीब 28 वर्ष नि0 मु0 फूलबाग कस्बा व थाना नाराहट जनपद ललितपुर
24. राजेन्द्र झां पुत्र बाबूलाल झां उम्र करीब 23 वर्ष नि0 कस्बा व थाना मडावरा जनपद ललितपुर
25. बल्लू पुत्र सुभान खान उम्र करीब 26 वर्ष नि0 ग्राम गुढा मडावरा थाना नाराहट जनपद ललितपुर
26. रजऊ राजा पुत्र भान सिंह उम्र करीब 24 वर्ष नि0 ग्राम उल्दनाखुर्द थाना मदनपुर जनपद ललितपुर
27.भगत सिंह पुत्र भवानी सिंह उम्र करीब 26 वर्ष नि0 उल्दनाखुर्द थाना मदनपुर जनपद ललितपुर
28. सतेन्द्र पुत्र पारसिंह लोधी उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम विरधा थाना पूराकलां जनपद ललितपुर
29.यशवेन्द्र सिंह पुत्र यादवेन्द्र सिंह उम्र करीब 27 नि0 ग्राम बरीकलां थाना तालबेहट जनपद ललितपुर
30.राजू पुत्र मनगोला पटेल उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम ऐरा थाना जाखलौन जनपद ललितपुर
31.पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह नि0 ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जनपद ललितपुर
32.राजाबाबू पुत्र केशरी सिंह नि0 ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जनपद ललितपुर
33.सोनी राजा पुत्र गुलाब सिंह नि0 ग्राम चकलालौन थाना जखौरा जनपद ललितपुर
34.जितेन्द्र उर्फ जीतू बुनकर पुत्र दलू बुनकर उम्र करीब 28 वर्ष नि0 ग्राम रनगांव थाना मडावरा जनपद ललितपुर
35.हल्के उर्फ प्रमोद कुशवाहा पुत्र स्व0 हीरा कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष नि0 ग्राम रनगांव थाना मडावरा जनपद ललितपुर
36.मनीराम कुशवाहा पुत्र पूरन कुशवाहा उम्र करीब 33 वर्ष नि0 ग्राम देवरानकलां थाना मडावरा जनपद ललितपुर
37.दीपूराजा उर्फ दीपक राजा पुत्र रजऊराजा उर्फ कृष्णा राजा उम्र करीब 27 वर्ष नि0 ग्राम खटोरा थाना सौजना जनपद ललितपुर
38. शिवम सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उर्फ बउवा ठाकुर उम्र करीब 25 वर्ष नि0 ग्राम मैगुवां थाना सौजना जनपद ललितपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129