ललितपुर में तालबेहट पुलिस ने दलित उत्पीड़न में वांछित इनामिया बदमाश अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार

ललितपुर में तालबेहट पुलिस ने दलित उत्पीड़न में वांछित इनामिया बदमाश अवैध तमंचा सहित किया गिरफ्तार

हिमांशु सुडेले के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट

तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोतवाली तालबेहट पुलिस ने गुरुवार दिनांक 30.09.2023 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये गये अभियान तलाश व गिरफ्तारी वांछित अपराधी / वारटी के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में उ0नि० प्रवीन कुमार मय हमराह पुलिस बल के अंदर इलाका थाना क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि क्षेत्राधिकारी के मुकदमे का वांछित/पुरुष्कार घोषित ( 15000 रु0) अभियुक्त पुण्यपाल मजरा नयाखेडा पुलिया पर बैठा है तथा अपने घर आने की फिराक में है यदि शीघ्रता की जाए तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर अभियुक्त पुण्यपाल उर्फ पुण्यप्रताप सिंह पुत्र श्री भूपत सिंह नि0 ग्राम असऊपुरा मजरा गुर्ज थाना तालबेहट जनपद ललितपुर उम्र करीब 42 वर्ष को दिनांक 30.09 23 को समय करीब 22.30 बजे नया खेडा पुलिया से करीब 50 मीटर पहले बहद ग्राम असऊपुरा थाना तालबेहट से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी से एक देशी तंमचा 315 बोर चालू हालत में तथा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए थे। अभियुक्त से बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 344/23 धारा 3/25 आम्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त मु0अ0सं0 207/22 धारा 323/504/506 IPC व 3(1) द ध SC/ST एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर में वाछित चल रहा था तथा 15000 रू का पुरुस्कार घोषित अपराधी है। अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास -1. मु०अ०स०] [417/2009 धारा 394/411 भादवि थाना तालबेहट

2. मु0अ0सं0 41/13 धारा 394/397/307 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना शाहगढ़ जिला सागर (म0प्र0)

3. मु०अ०स०] 207 22 धारा 323/504/506 IPC व 3 (1) द ध SC/ST एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

4. मु0अ0सं0 9123 धारा 174ए भादवि थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

5. मु0अ0स0 244/23 धारा 323/504/506/325 भादवि व 3(1) द ध SC/ST एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

6. मु0अ0स0 344/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- जामा तलाशी एक अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत में व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद

गिरफ्तारी का दि० दिनांक 30.09.23 समय करीब 22:30 बजे नया खेडा पुलिया से करीब 50 मीटर पहले बहद ग्राम असऊपुरा थाना तालबेहट से

अपराध करने का तरीका- अभियुक्त द्वारा दलित लोगों का उत्पीड़न करना व मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना जैसे अपराध कारित करना।

गिरफ्तार करने वाली टीम में 1. विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना तालबेहट । 2. उ.नि. प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी तेरई फाटक थाना तालबेहट । 3. हे0का0 नरेन्द्र सिंह चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट 4. का0 सन्दीप कुमार चौकी तेरई फाटक, थाना तालबेहट 5. का0 मनीष कुमार, थाना तालबेहट 6. का० शुभम तिवारी, थाना तालबेहट 7. का० पुष्पेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129