ललितपुर में बच्चों के हित में बाल मजदूरी रोकने हेतु ठोस उपाय करें : अध्यक्ष

युवा पीढ़ी के भविष्य हेतु एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम को प्रभावी बनायें

बच्चों को 05 सामाजिक कुरीतियों से बचाने हेतु प्रभावी अनुश्रवण करें

बच्चों को नियमित रुप से खेल, योगा, शिक्षण, प्रशिक्षण सुनिश्चित करायें

बाल संरक्षण टीम का दायित्व है कि उनके हित में सर्वोत्तम उपाय करें

ललितपुर में बच्चों के हित में बाल मजदूरी रोकने हेतु ठोस उपाय करें : अध्यक्ष

हिमांशु सुडेले के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ विकासभवन सभागार में महिला एवं बाल कल्याण विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं बाल संरक्षण समिति जनपद में बाल मजदूरी को रोकने हेतु ठोस उपाय करें तथा एक युद्ध-नशे के विरुद्ध कार्यक्रम को प्रभावी बनायें, ताकि युवा पीढ़ी सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों की सुरक्षा हेतु सभी अधिकारी टीम भावना से संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। बच्चों को 05 सामाजिक कुरीतियों से बचाने हेतु प्रभावी अनुश्रवण करें, उन्हें नियमित रुप से खेल, योगा, शिक्षण, प्रशिक्षण सुनिश्चित करायें। साथ ही जनपद में बाल संरक्षण टीम बच्चों के हित में सर्वोत्तम उपाय करे। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमत्री कन्या सुमंगला योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन, पीएम केयर्स फॉर चिन्ड्रन स्कीम, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एंव बाल सम्मान कोष आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सरकार की मंशानुसार प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए। महिलाओं एवं बाल अधिकारों के लिए निरंतर सकारात्मक प्रयास करें। अध्यक्ष ने कायाकल्प योजना की समीक्षा की, जिसमें बीएसए द्वारा बताया गया कि कायाकल्प के तहत 97 प्रतिशत कार्य पूर्ण है, शेष पर कार्य चल रहा है। इस पर निर्देश दिये गए कि विद्यालयों में बच्चों एवं शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करायें।
उन्होंने कहा कि सम्प्रेक्षण गृहों के बच्चों को सम्बंधित अधिकारीगण रोस्टर बनाकर पढ़ायें, ताकि वे बेहतर भविष्य बना सकें। इसके साथ ही जनपद में जो नशामुक्ति केन्द्र निष्क्रिय हैं, उनकी निगरानी कर क्रियाशील करायें।
बैठक में सीडीओ कमलाकांत पाण्डेय, एएसपी अनिल कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0 इम्तियाज अहमद, सीओ इमरान अहमद, सीएमएस डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डीपी अग्रहरि, एआरटीओ मो0 कयूम, ईओ निहालचन्द्र, प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं बाल संरक्षण समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129