ललितपुर में तालबेहट पुलिस ने 24 घण्टे में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान मय माल के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अवैध तमंचे मय जिन्दा / खोखा कारतूस व चोरी किये गये जेवरात बरामद

तालबेहट पुलिस व सर्विलास ललितपुर की संयुक्त टीम ने चोरी के अभियोग में वाछित अभियुक्त से हुयी मुठभेड, गोली लगने से अभियुक्त घायल

हिमांशु सुडेले के साथ राजेश कुमार की रिपोर्ट

तालबेहट ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में तालबेहट पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का खुलाशा कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

चोरी की घटना का सफल अनावरण कर जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार

चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.10.23 को पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम जुर्म जरायम व मु0अ0सं0- 367/2023 धारा 380 भादवि के वांछित अपराधीगण हेतु तालबेहट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में उ0नि० कुलदीप राणा मय उ0नि० बाली सिंह मय हमराह पुलिस बल के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना के सफल अनावरण हेतु थाना तालबेहट व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तालबेहट पर पंजीकृत 367/2023 धारा 380 भादवि में वांछित अभियुक्त दीपक कुशवाहा पुत्र हरगोविन्द कुशवाहा नि० ग्राम पवा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल / गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त दीपक कुशवाहा उपरोक्त से गहन पूछताछ से अभियुक्तगण 1. छोटू पुत्र बच्चू कुशवाहा उम्र करीब 21 वर्ष 2. आकाश पुत्र बब्लू कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष 3. सूरज पुत्र हन्नू कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष निगण ग्राम पवा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर के नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आने पर टीम गठित कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- वादिया मुकदमा सोनम राजा पुत्री स्व० धीरज सिंह नि0 ग्राम पवा थाना तालबेहट जिला ललितपुर ने थाना तालबेहट में सूचना देकर बताया कि दिनांक 19.10.2023 को वह अपने घर में अपनी मा के साथ आगे वाले कमरे में सो रही थी समय रात्रि करीब दो बजे पीछे वाले कमरे से खटपट की आवाज आने पर जाकर देखा तो दो तीन लोग निकल कर पीछे वाले दरवाजे से निकल कर खेतों की तरफ भाग गये फिर कमरे में जाकर देखा तो कमरे में रखा बक्शा जिसमें एफडी आदि कागजात उसी कमरे में अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए है। तत्काल सभी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना की सूचना के आधार पर थाना तालबेहट में मु0अ0स0 367/2023 धारा 380 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें गठित कर चोरी की घटना के अनावरण हेतु सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी सीसीटीवी कैमरों / सर्विलास व अन्य धरातलीय सूचना की मदद से घटना से जुडे संदिग्धों की पहचान करायी गयी।

पुलिस मुठभेड का विवरण- इसी क्रम में दिनांक 20.10.2023 की रात्रि को थाना तालबेहट पुलिस द्वारा चैकिंग करते समय एक संदिग्ध युवक को चैकिंग के लिये रोका गया तो युवक भागने लगा पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो युवक द्वारा थाना तालबेहट पुलिस पर तमंचे से फायरिंग की गयी एवं तालबेहट पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में जबाबी कार्यवाही की गयी है जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। उसको तत्काल उपचार हेतु अस्तपाल भेजा गया है तथा अभियुक्त के कब्जे एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाइल फोन विवो कम्पनी बारंग ग्रे तथा पहनी पैन्ट की बायी जेब से एक हरी पालीथीन में दो अदद नथ पीली धातू एक छोटी एक बड़ी, एक जोड़ी पायल सफेद धातु एक जोडी पायल बच्चे की सफेद धातु व 04 अदद बिछिया सफेद धातु व पाँच सौ पाँच सौ के 20 नोट कुल 10,000 रूपये नकद व आधार कार्ड सोनम राजा पुत्री धीरज सिंह निवासी मन- 285 ग्राम पया, ललितपुर एवं आधार नम्बर 938539528043] [बरामद हुआ।

पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि ग्राम पवा क्षेत्र में फौजी के यहां जो चोरी हुई थी उसमें में और मेरे साथियों द्वारा की गयी थी हम लोग संगठित रूप में अलग- अलग क्षेत्रों में की करके चोरी की घटनाये करते है। पुलिस की लगातार सतर्कता से हम लोगो की खोजबीन की जा रही थी। जिससे हम लोग डर गये थे। पुलिस के डर से हम सब लोग अलग अलग होकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिले में चारों तरफ पुलिस की चेकिंग चल रही थी में जैसे ही ग्राम पवा से हाइवे से होकर जिले से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था तभी पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान मुझे रोका तो मैने पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग में मेरे पैर में गोली लग गई थी और में घायल हो गया हू फिर पुलिस टीम द्वारा हमें पकड़वार उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया। साहब गलती हो माफ कर दीजिए। अभियुक्त दीपक कुशवाहा उपरोक्त से गहन पूछताछ से अभियुक्त 1. छोटू पुत्र बच्चू कुशवाहा उम्र करीब 121 वर्ष 2. आकाश पुत्र बब्लू कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष 3. सूरज पुत्र हन्नू कुलवाडा उम्र करीब 22 वर्ष निगण ग्राम पवा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर के नाम मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आने पर गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-1. दीपक कुशवाहा पुत्र हरगोविंद कुशवाहा नि0 ग्राम पावा खाना तालबेहट जिला ललितपुर, 2. छोटू पुत्र कुशवाहा करीब 21 वर्ष नि0 ग्राम पया बाना तालबेहट जनपद ललितपुर, 3. आकाश पुत्र बब्लू कुशवाहा उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम पावा थाना तालबेहट जिला ललितपुर, 4. सूरज पुत्र हन्नू कुशवाहा उम्र करीब 22 वर्ष नि० ग्राम पंथा थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-अभियुक्त दीपक कुशवाहा धारा 380/411 भादवि थाना तालबेहट ललितपुर

1. मु0अ0सं0 367/2023 2. मुस 370/2023 धारा 307 भादवि पुलिस मुठभेड़ व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट ललितपुर

अभियुक्तगण छोटू, आकाश, सूरज उपरोक्त

1. असं०] [367/2023 धारा 380/411 भादवि थाना तालबेहट ललितपुर

बरामदगी का विवरण-अभियुक्त दीपक कुशवाहा उपरोक्त से एक अदद तमंचा देशी 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मोबाइल फोन विवो कम्पनी चार तथा पहनी पैन्ट की बायी जेब से एक हरी पालीचीन में दो अदद नव पीली धातू एक छोटी एक डी. एक जोड़ी पायल सफेद धातु, एक जोडी पायल बच्चे की सफेद धातु व 04 अदद बिछिया सफेद धातु व पाँच सौ पाँच सौ के 20 नोट कुल 10,000 रूपये नकद व आधार कार्ड सोनम राजा पुत्री धीरज सिंह निवासी मनं0- 285 ग्राम पवा ललितपुर एवं आधार नम्बर 938539528043 बरामद हुआ

अभियुक्त छोटू उपरोक्त से एक अदद स्टील का डिब्बा, एक अदद आर्मी कार्ड दो अदद पासबुक, एक अदद एफडी० पी०एन०० क एक मोतियों की माला सफेद धातु जिसमे पीली धातु के लोकेट लगे है, एक जोड़ी पाजेब सफेद धातु एक जोठी पाजेब पौली चालू एक हाथ की चूड़ी पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु एक स्टील का टिफिन

अभियुक्त आकाश उपरोक से दो अदद एम०डी० पी०एन०बी० बैंक, आधार कार्ड सोनम राजा पुत्री धीरज सिंह ग्राहक आईडी नं0 FLE011187 शाखा 367100] [] राजेश राजा पुत्री धीरज सिंह ग्राहक आईडी नं0 FLE011186 शाखा नं0 367100 दो अदद पासबुक SBI एक अदद जोड़ी बिंदिया पायल सफेद धातु, एक अदद जोड़ी बिछिया सफेद धातु धार अदद पैर के खड़बा सफेद धातु,कुल 8500 रु नगद एक अदद पीतल का डिब्बा।

अभियुक्त सूरज उपरोक्त से एक अदद करोनी सफेद धातु 7 अदद जोड़ी बिछिया सफेद धातु 7500 रु नगद एक अदद लोहे का बक्सा, दो अदद एक०जी० पी०एन० बी० बैंक तीन अदद पहचान पत्र एक अदद पासबुक पी०एन०बी० बैंक पांच अदद रजिस्ट्री प्रपत्र

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी तालबेहट जनपद ललितपुर, विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम,उ0नि0 श्री बाली सिंह चौकी प्रभारी करबा तालबेहट, श्री बमुद्री राणा, थाना तालबेहट, का० पुष्पेन्द्र सिंह धामा तालबेहट,का शुभम तिवारी याना तालबेहट,का रिषम सागर थाना तालबेहट का मनीष कुमार, थाना तालबेहट, का० महिपाल सिंह, थाना तालबेहट, का० राघवेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट,का अनूप कुमार, थाना तालबेहट, का अंकित सिंह पाना तालबेहट रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129