ललितपुर में कोतवाली तालबेहट पुलिस ने चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर/अन्तरराज्यीय शातिर लुटेरे अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गया गिरफ्तार

तालबेहट पुलिस टीम की हिस्ट्रीशीटर शातिर लुटेरे से हुयी मुठभेड़ में गोली लगने से अभियुक्त घायल

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचे मय जिन्दा/खोखा कारतूस व बिना नम्बर प्लेट मोटर साईकिल बरामद

हिमांशु सुडेले की रिपोर्ट

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में  पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक अन्तर्राजिय हिस्ट्रीसीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने घटना का खुलासा कर जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्यौहारों व सीमावर्ती राज्य म0प्र0 विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अपराधियों के सत्यापन व तलाश वांछित / वारण्टी अपराधी व संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग हेतु हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तालबेहट पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय /हिस्ट्रीशीटर अपराधी संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव निवासी ग्राम बन्देसरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त संतोष यादव उपरोक्त के विरुद्ध थाना तालबेहट पर मु0अ0सं0 402/23 धारा 398/401/414/307 पुलिस मुठभेढ़ व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

पुलिस मुठभेड का विवरण- इसी क्रम में दिनांक 08.11.2023 की रात्रि को थाना तालबेहट पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों का सत्यापन के क्रम में जगह जगह चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें थाना तालबेहट पुलिस द्वारा पूराकलां मोड़ पर चैकिगं करते समय बिना नम्बर प्लेट वाहन पर बैठे हुए दो संदिग्ध लोगो को रूकने का इशारा किया गया तो दोनो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे जिसमें एक संदिग्ध द्वारा पुलिस चैकिंग टीम पर तमंचे से फायरिंग कर दी गयी जिसमें पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में जबाबी कार्यवाही की गयी है जिसमें से एक संदिग्ध व्यक्ति को पैर में गोली लगी है तथा दूसरा संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार हो गया । घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्तपाल ललितपुर भेजा गया है । घायल अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोसा0 बिना नम्बर प्लेट भी बरामद हुई है । संदिग्ध फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है ।

पूछताछ का विवरण-घायल अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम बन्देसरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर का मूल निवासी है । वह अन्तराज्यीय अपराधी है जो पूर्व में लूट, चोरी , डकैती जैसे अपराध कारित कर चुका है जिसके ऊपर एक दर्जन के करीब मुकदमें पंजीकृत है । उपरोक्त अभियुक्त थाना तालहबेहट का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है । उपरोक्त अपराधी अभी हाल मे ही डकैती के मामले में एक साल से अधिक समय तक जेल में रहा था और अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया है और यह पुनः अपने साथियो के साथ लूट के उद्देश्य से घूम रहा था । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि जैसे ही वह अपने साथी के साथ मोटर साईकिल से पूराकलां तिराहे पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस टीम की चैकिंग चल रही थी । पुलिस टीम द्वारा हम लोगो को चैकिंग के लिए रोका गया तो मैने पकड़े जाने के डर से पुलिस टीम पर फायर कर दिया । पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में मेरे पैर में गोली लग गई थी और मैं घायल हो गया तथा मेरा साथी मौके से फरार हो गया । फिर पुलिस टीम द्वारा मुझे पकडकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । साहब गलती हो गयी मांफ कर दीजिए ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम बन्देसरा थाना तालबेहट जिला ललितपुर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 57/16 धारा 186/332/307/393/394/223/504/506 भादवि व 12 द्स्यु प्रभावित क्षेत्र अधि0 व 7 C.L.A अधिनियम
2. मु0अ0सं0 737/16 धारा 34p गुण्डा एक्ट
3. मु0अ0सं0 937/16 धारा 506भादवि थाना तालबेहट
4. मु0अ0सं0 799/17 धारा 379/411 भादवि थाना तालबेहट
5. मु0अ0सं0 1131/17 धारा 379411 थाना तालबेहट
6. मु0अ0सं0 130/18 धारा 307/411 भादवि व पुलिस मुठभेड़ थाना तालबेहट
7. मु0अ0सं0 138/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट
8. मु0अ0सं0 138/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट
9. मु0अ0सं0 401/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना तालबेहट
10.मु0अ0सं0 271/08 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना पूराकलां जनपद ललितपुर
11. मु0अ0सं0 402/23 धारा 398/401/414/307 भादवि व पुलिस मुठभेड़ व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालबेहट जनपद ललितपुर

बरामदगी का विवरण-
1.एक मो0सा0 हीरोहोण्डा पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट
2.एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर
3.एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
4.एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर
5.एक अदद कीपैड मोबाइल फोन
6. जामा तलाशी में 260 रूपये

गिरफ्तारी करने वाली टीम में विनोद कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना तालबेहट, उ0नि0 श्री बाली सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी कस्बा तालबेहट,उ0नि0 श्री सुशील कुमार त्रिपाठी, थाना तालबेहट,उ0नि0 श्री अनुराग शर्मा ,थाना तालबेहट, हे0 कां0 विनय , थाना तालबेहट, का0 पुष्पेन्द्र सिंह , थाना तालबेहट,का0 शुभम तिवारी , थाना तालबेहट, का0 रिषभ सागर, थाना तालबेहट, का0 मनीष, थाना तालबेहट,का0 महिपाल सिंह , थाना तालबेहट,का0 राघवेन्द्र सिंह, थाना तालबेहट,का0, सुनील कुमार, थाना तालबेहट,का0 योगेश कुमार , थाना तालबेहट रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129